उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ माहौल को गर्म करने वाले बयान जारी होते हैं । वहीं दूसरी तरफ मोहब्बत के ऐसे बयान भी सामने आते हैं जिससे आपसी भाईचारा
कायम होता है और लोगों में एक दूसरे के लिए मोहब्बत पैदा होती है
ऐसे ही मोहब्बत का ताज़ा बयान
शिया धर्म गुरु यासूब अब्बास ने किया । एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए शिया आलमेदीन ने कहा हिंदू और मुस्लिम आपस में न लड़े । अगर लड़ना है तो बेरोजगारी ज़हालत के खिलाफ लड़े । उन्होंने आपसी भाईचारे की हिमायत की
। शाहजहांपुर में आयोजित एक धार्मिक
में शिरकत करने आए शिया धर्मगुरु
मौलाना मिर्ज़ा यासूब अब्बास ने लोगों से
आपकी रिश्तो को बेहतर बनाने और मोहब्बत में इजाफा करने की नसीहत की