
राम की नगरी में पंचकोसी परिक्रमा में आस्था और श्रद्धा खूब देखने को मिली। परिक्रमा पथ पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा करते हुए अपने आराध्य को याद करते रहे। पंचकोसी परिक्रमा में बांके बिहारी सरकार को गोद में लिए युवती जब परिक्रमा पथ पर निकली तो लोगों की निगाहें उधर ही ठहर गई। बरेली से आई महिला व उसकी बेटी ने लड्डू गोपाल को गोद में लेकर पंचकोसी परिक्रमा करती नजर आई।इस दौरान बरेली से आई अनुपमा शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा हुई और अचानक वह धर्म नगरी अयोध्या आ पहुंची।आस्था और श्रद्धा के जज्बे सी सराबोर बांके बिहारी सरकार को गोद में लेकर इन महिलाओं ने राम नगरी अयोध्या की ऐतिहासिक व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा पूर्ण किया।