पिछले तीन दिनों से भले ही कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही हो लेकिन मौत के आंकड़ों पर कोई लगाम नहीं लग रही है। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ 4205 मौत दर्ज की गई हैं। वहीं संक्रमित मामलों से ज्यादा एक दिन में ठीक हुए मरीजों के मामले सामने आए हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार को घेरा। वहीं गुजरात के भावनगर में एक अस्पताल में आग लग गई है। इधर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने 2-18 साल के बच्चों के लिए क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी। वहीं डॉ. हर्षवर्धन आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।