शाहजहांपुर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को परंपरागत तरीके से पुरखुलूस माहौल में मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क व कौम की तरक्की व भाईचारे की दुआ की। इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
सुबह सात बजे से ही ईदगाह बड़े खुत्बे में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुस्लिम समाज के अधितकर लोग परंपरागत लिबास कुर्ता-पायजामा और सिर पर टोपी लगाए थे। ईदगाह के अंदर लोग कतारबद्ध होकर बैठ गए। शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी ने लोगों को ईद की नमाज का तरीका बताया।