ED: देहरादून-NH 74 घोटाला मामले में ईडी का छापा, काशीपुर रुद्रपुर में कई अफसरों के घर पर कार्रवाई

Spread the love

 

नएच 74 घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। देहरादून, काशीपुर, रुद्रपुर में कई अफसरों के घर पर कार्रवाई की गई। पहले भी कई अफसरों पर ईडी कार्रवाई कर चुकी है।ईडी ने गुरुवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापामारी की। यह कार्रवाई प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर की गई।

अधिकारी  वर्तमान में उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित डोईवाला चीनी मिल में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात हैं। ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कम से कम सात ठिकानों पर यह छापामारी की। छापा एनएच-74 और एनएच-125 के चौड़ीकरण के लिए की गई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर डाले गए।

 

ईडी के मुताबिक, जब अधिकारी भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकारी के रूप में कार्यरत थे, उन्होंने पिछली तारीख में आदेश पारित कर अधिग्रहण की गई भूमि की प्रकृति में बदलाव कर दिया। इससे सरकार को करीब 162.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आरोप है कि उन्होंने कृषि भूमि को गैर-कृषि घोषित कर अधिक मुआवजा राशि जारी की।

2017 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला
यह मामला 2017 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर और उसके बाद की चार्जशीट से उपजा है। जांच में पाया गया कि पीसीएस अधिकारी समेत कुछ अन्य लोकसेवकों, राजस्व अधिकारियों, किसानों और बिचौलियों ने मिलकर सरकारी धन के दुरुपयोग की साजिश रची थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम, 1950 की धारा 143 के तहत पारित बैकडेट आदेशों के आधार पर यह घोटाला किया।

और पढ़े  Election: शुरू हुई जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान की प्रक्रिया, आज शाम को ही होगी मतगणना

ईडी ने 2020 में इस मामले में बयान जारी कर जानकारी दी थी कि गैर-कृषि दर पर दिया गया मुआवजा, कृषि दर से काफी अधिक था। इस जांच के तहत 2024 में सिंह और कुछ अन्य के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है।


Spread the love
  • Related Posts

    नैनीताल: नैनीताल जिला पंचायत चुनाव- कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई काउंटिंग, सीलबंद लिफाफे में रखे गए नतीजे

    Spread the love

    Spread the love     नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की वोट गिनती कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफिंग के बीच पूरी हुई। नतीजों को सील कर हाईकोर्ट कोर्ट के निर्देशों के अधीन…


    Spread the love

    नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग घटना में त्वरित कार्यवाही, 6 आरोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love दिनांक 14/08/2025 को ब्लॉक बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान, ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर…


    Spread the love