हरियाणा के पलवल जिले में नशीले इंजेक्शनों का जाल अब केवल अपराध की खबर नहीं रहा, बल्कि यह एक खतरनाक सोशल ट्रेंड बनता जा रहा है, जिसकी चपेट में सबसे ज्यादा जिम जाने वाले युवा और हाईवे से जुड़े लोग आ रहे हैं। मसल्स बनाने, ताकत बढ़ाने और तुरंत रिजल्ट की चाह ने युवाओं को उस रास्ते पर धकेल दिया है, जहां फिटनेस के नाम पर नशा परोसा जा रहा है। इस पूरे नेटवर्क की ताजा कड़ी 25 दिसंबर की रात सामने आई, जब एनएच-19 पर करमन बॉर्डर से पहले पुलिस ने 600 नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं थी, बल्कि उस सच्चाई का खुलासा थी कि कैसे जिम, हाईवे और बॉर्डर एरिया इस नशे की सप्लाई लाइन बन चुके हैं।
ट्रक ड्राइवरों और जिम वालों को होनी थी सप्लाई
एसपी पलवल वरुण सिंगला के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि मथुरा निवासी रामसिंह भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर करमन बॉर्डर के पास खड़ा है। एएसआई सिराजुद्दीन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी के बैग से 60 पैकेटों में भरे 600 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि यह सप्लाई ट्रक चालकों और जिम जाने वाले युवाओं को की जानी थी।







