पौडी: पौड़ी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा में सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने की चालकों ने ली प्रतिज्ञा

Spread the love

 

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ ही वाहन चालकों के मध्य बैठक करने तथा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में स्थानीय जीप टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों के विषय मे जन जागरूक किया जा रहा है । वहीं आज उनके द्वारा स्वर्गाश्रम स्थित मैदान में नीलकंठ जीप टैक्सी यूनियन के करीब 60 से 70 चालकों को उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई चालान सिस्टम के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई जिसमें चालकों ने वाहन चलाते समय कभी भी शराब पीकर,तेज गति ओर ओवरलोडिंग सवारियों के साथ वाहन न चलाने की शपथ ली है और ना ही साथी चालको को ऐसे करने के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया है

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की आगामी दिनों में भारत की आस्था की सबसे बड़ी चारधाम यात्रा आरंभ हो रही है जिसमें उनके द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा के माध्यम से स्थानीय चालकों के मध्य यह मैसेज देने का प्रयास किया गया है की हम सभी को स्वयं और समाज हित में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। वहीं स्थानीय जीप टैक्सी चालकों ने भी लक्ष्मणझूला पुलिस की पहल को सराहनीय बताया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया ।


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड: सवालों के घेरे में स्वास्थ्य महकमा, रामनगर अस्पताल से ई-रिक्शा में रखकर ले गए शव, जांच के आदेश, 3 सदस्यीय समिति का गठन
error: Content is protected !!