ब्रेकिंग न्यूज :

शराब के नशे में भूले पद की मर्यादा,एडीओ मिर्जापुर ने शराब पीकर पीड़ित को दी गालियां ।

Spread the love

शराब के नशे में भूले पद की मर्यादा,एडीओ मिर्जापुर ने शराब पीकर पीड़ित को दी गालियां ।

रिपोर्टर – साजिद खान

शाहजहांपुर –

प्रदेश के मुखिया भले ही अधिकारीयों को शालीनता का पाठ पढ़ाते रहे मगर अधिकारी
उनकी बात को आत्मसात करने के बजाए अपनी ही धुन में जनता से व्यवहार करने पर आमादा है
ताजे मामले में जिले की तहसील जलालाबाद के अंतर्गत तैनात एडीओ मिर्जापुर शराब पीकर नशे में इतना बहक गये कि मृत्यु प्रमाण पत्र की जानकारी लेने के लिए पीड़ित से बात करने के दौरान उसको मां बहन की गालियां देते हुए जो करना हो कर लेना तक धमकी दे डाली। जिसके बाद उनकी इस करतूत का आडियों वायरल हो गया
वायरल ऑडियो क्लिप में पीड़ित व्यक्ति बार बार कह रहा कि असभ्य भाषा का प्रयोग मत करिए। मैं पूर्व प्रधान का भांजा हूं।
इस बात पर एडीओ अवनीश सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नेताओं और अधिकारियों को बुरा भला बोलने के साथ चौलेन्ज करते हुए यहां तक कह दिया कि जिसे जो उखाड़ना हो वह उखाड़ ले। वह किसी से डरता नही हैं।
पूरा मामला इस प्रकार है कि जलालाबाद निवासी मंजेश सिंह का ननिहाल मिर्जापुर क्षेत्र के गांव भौती में है। पिछले साल उनकी नानी की मृत्यु हो गई थी। उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगभग 20 दिन पहले मंजेश ने एडीओ अवनीश सिंह को आवेदन दिया था। जब भी मंजेश एडीओ के पास फोन करता था और मृत्यु प्रमाण पत्र की बात करता था तो एडीओ अवनीश सिंह हर बार कल पर टाल देता था।जब 20 दिन बीत गये तो शुक्रवार को मंजेश ने फिर फोन किया। एडीओ अवनीश सिंह शराब के नशे में धुत बैठे थे। जैसे ही पीड़ित ने मृत्यु प्रमाण की बात की तो एडीओ बोले किस नाम से है। तो पीड़ित ने बताया कि लौंग श्री पत्नी बुधपाल के नाम से है। फिर पहले तो एडीओ ने कहा कि कल लेना। जब पीड़ित ने कहा कि आप हर बार कल के लिए कह देते हो इतना समय हो गया अभी तक बन नहीं पाया। फिर क्या था एडीओ अवनीश सिंह अपना आपा खो बैठे और मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया।

और पढ़े  मालिक व वाहे गुरु की मदद, आखिर क्या हुआ 103 साल के बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!