DRDO: Vacancy:-  वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए के 764 पदों पर भर्ती, 9 दिसंबर से करें आवेदन

Spread the love

 

 

क्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A के कुल 764 पदों पर भर्ती के लिए DRDO CEPTAM 11 भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

इस भर्ती में एसटीए-बी पद के लिए टियर-I और टियर-II कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, जबकि टेक्नीशियन-ए पद के लिए एक सीबीटी और उसके बाद ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2025 से डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

इस भर्ती के तहत कुल 764 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनमें 561 पद वरिष्ठ तकनीकी सहायक-B (STA-B) के लिए और 203 पद तकनीशियन-A (Tech-A) के लिए निर्धारित किए गए हैं।

पोस्ट नाम रिक्तियां
वरिष्ठ तकनीकी सहायक बी (एसटीए-बी) 561
तकनीशियन-ए (टेक-ए) 203
कुल 764

 

आवेदन करने के लिए आयु सीमा

डीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

कितना मिलेगा वेतन?

इस भर्ती में वरिष्ठ तकनीकी सहायक-B (STA-B) पद के लिए लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये  तक का वेतन मिलेगा, जबकि टेक्नीशियन-A पद के लिए लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक वेतन निर्धारित किया गया है।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?

  • पहले आप आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  • अब Careers CEPTAM‑11 सेक्शन में जाएं।
  • नए उम्मीदवार “New Registration” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरें और लॉगिन ID + पासवर्ड बनाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म खोलें।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (यदि कोई हो) सही-सही भरें।
  • जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं (STA‑B या Technician‑A) उसे चुनें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में सबमिट कर दें।
और पढ़े  Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

Spread the love
  • Related Posts

    नैनिताल बैंक Vacancy: नैनीताल बैंक में इन पदों पर भर्ती, वेतन 93,960 तक, 185 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू

    Spread the love

    Spread the loveनैनिताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट, प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12…


    Spread the love

    Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए मौका, दिल्ली में एमटीएस के 714 पद, जानें कब शुरू होगा आवेदन?

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों…


    Spread the love