राज्य सरकार के द्वारा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने को लेकर विकास प्राधिकरण के सभागार में यूपीनेडा की सोलर सिटी पर आधरित एक कार्यशाला संपन्न हुई।ये कार्यशाला यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में की गई।जिसमें लखनऊ नेडा सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नीलम तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ संजीव कुमार ,सभी विभागों के प्रमुख जीआई जेड एवं डी लाइट कंपनी व प्रतिनिधि सहित उद्योग जगत के पदाधिकारियों एवं गणमान्य उपभोक्ता भी शामिल हुए।इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया हुए है। जिसको लेकर यह बैठक की गई थी। उन्होंने बताया कि अयोध्या के जितने भी नागरिक हैं। उनको आगे बढ़कर अपने घरों में सोलर पैनल को लगाने के लिए कवायद करनी चाहिए।वही कहा उद्देश्य अयोध्या शहर की आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा के साथ-साथ नवीन करण स्रोतों के माध्यम से विकसित हो सके तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं सचिव प्रस्तुत भी किया गया।