घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

Spread the love

त्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जिसमें कई लोग घायल हो गए और कुछ लोगों की मौत हो गई। हादसे के चलते मार्गों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

 

मांस से भरा पिकअप वाहन पलटा, कोहरे के कारण हुआ हादसा 
बदायूं से सैदपुर मांस की सप्लाई करने जा रहा पिकअप वाहन रविवार सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गांव सिलहरी के पास पलट गई। सड़क पर मांस बिखर जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भीड़ को शांत करते हुए सड़क से वाहन को हटवाया और यातायात सुचारु कराया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 10 कार टकराईं
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में किलोमीटर 14.200 पर एक-एक करके आपस में 10 गाड़ियां भिड़ गईं। रविवार सुबह करीब नौ बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण एक के बाद एक आपस में 10 गाड़ियां टकरा गईं, जिससे  रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना पर डौकी पुलिस व यूपीडा टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से रोड से हटवाया गया।

 एक्सप्रेसवे पर टाइल्स लदा लोडर पलटने से पीछे से भिड़े 10 वाहन, बस चालक मौत 
यूपी के उन्नाव जिले के गंजमुरादाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गौरियाकला गांव के पास टाइल्स लदा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरा अधिक होने से पीछे से दस वाहन उससे टकरा गए। हादसे में क्षतिग्रस्त कंटेनर में पीछे से स्लीपर बस टकरा गई। घटना में चालक की मौत हो गई परिचालक घायल है। हादसे में सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसे के बाद यातायात डेढ़ घंटे प्रभावित रहा।

और पढ़े  रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

 ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, भाई की मौत… बहन गंभीर रूप से घायल
यूपी के अमेठी में रविवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर फुरसतगंज जमालपुर गोसाई ताल के पास ट्रक ने बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। इससे भाई-बहन उछलकर सड़क पर गिरे। ट्रक के पहिए के नीचे जाने से भाई की मौत हो गई। जबकि, बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

 कोहरे में दृश्यता कम, डीएमई, ईपीई, दिल्ली-मेरठ पर हुए पांच हादसे
कोहरा शुरू होते ही हादसे भी बढ़ गए हैं। लगातार दूसरे दिन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर मसूरी में नहर के पास, भोजपुर क्षेत्र में तीन वाहन भिड़े, इसमें कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एकतरफ कराया। वाहन सवारों को मामूली चोटें आईं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर दुहाई के पास दो कारों की भिड़ंत हुई। इसमें तीन लोग चोटिल हुए। हादसे के बाद दोनों ही स्थानों पर जाम जैसे हालात बन गए। मौके पर विवाद जैसी स्थिति भी बन गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया। इस बारे में एसीपी यातायात जियाउददीन का कहना है कि हादसे ओवरटेक करने के चक्कर में हुए हैं। वाहनों को सड़क से हटाया गया।

 सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार खड़े ट्रक से टकराई, अकराबाद ब्लॉक प्रमुख बाल-बाल बचे
घने कोहरे में अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह की सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार 14 दिसंबर सुबह करीब 8 बजे एटा रोड स्थित गांव रतीभानपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में ब्लॉक प्रमुख बाल-बाल बच गए। कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना पर पुलिस व 1033 हाईवे टीम ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

और पढ़े  यूपी BJP के नए अध्यक्ष होंगे चौधरी, आखिरी 3 दिन में ली बढ़त, आज घोषणा

 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर, तीन की मौत और चार गंभीर घायल
हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतकों के शवों को मौदहा सीएचसी लाया गया है। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बांदा रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है।

 

अलीगढ़: कोहरे में जीटी रोड पर आठ वाहन भिड़े, डेढ़ घंटे तक लगा जाम
अलीगढ़ के अकराबाद के गांव गोपी के पास रविवार की सुबह करीब आठ बजे जीटी रोड पर हादसा हो गया, जिसमें करीब आठ वाहन भिड़ गए। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर हाईवे प्रबंधन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को रोड से हटवाया है। डेढ़ घंटे तक जाम जैसे हालात रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    यूपी BJP के नए अध्यक्ष होंगे चौधरी, आखिरी 3 दिन में ली बढ़त, आज घोषणा

    Spread the love

    Spread the loveमहराजगंज से सात बार के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी यूपी में भाजपा के अध्यक्ष होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े व प्रदेश…


    Spread the love