दिल्ली Weather: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-एनसीआर, नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

Spread the love

ए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान जताया है उसके हिसाब से ये दोनों दिन कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ेगा।

एक जनवरी को राजधानी में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 08 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ठंडक और कोहरे के कारण सुबह के समय यात्रा करते हुए या ड्राइव करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। सुबह के समय कुछ स्थानों पर घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। दोपहर आते-आते धूप निकली, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया।

 

नए साल पर बारिश के आसार

दिल्ली में नए साल पर मौसम खराब रहने के आसार हैं। हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से दिल्ली में 31 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे और एक जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 18 से 20 डिग्री के बीच जबकि न्यूनतम 3 डिग्री बढ़कर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें, तेज़ रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचें, मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम के पास से है। CPCB के अनुसार इलाके के आस-पास का AQI 396 दर्ज किया गया है, जिसे ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।

और पढ़े  उन्नाव केस: पीड़िता ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा, कुलदीप सेंगर को फांसी दिलाने तक जारी रहेगी मेरी लड़ाई

ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल

कोहरे के साथ-साथ ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। सुबह-शाम की ठंड में बुज़ुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Spread the love
  • Related Posts

    दिल्ली- शाम 7 बजे से सीपी में वाहनों का प्रवेश बंद: नए साल का जश्न खत्म होने तक प्रतिबंध…

    Spread the love

    Spread the love     नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह…


    Spread the love

    Traffic Advisory: 31 दिसंबर को सीपी और इंडिया गेट जाने से पहले पढ़ लें ये नियम, कई रास्ते रहेंगे बंद

    Spread the love

    Spread the loveअगर आप नए साल (न्यू ईयर 2026) का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस या इंडिया गेट जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधान हो…


    Spread the love