नए साल की पूर्व संध्या पर यानी आज 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। यह प्रतिबंध न्यू ईयर का जश्न खत्म होने तक जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस खासकर ट्रैफिक पुलिस ने जाम और अन्य तरह की असुविधाओं से बचने के लिए नए साल-2026 के जश्न के लिए यह तैयारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यहां प्रतिबंध रहेगा : गोलचक्कर (आर/ए ) मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी फुट, मिंटो रोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जी.पी.ओ., पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन और आर/ए विंडसर प्लेस।
पार्किंग व्यवस्था
गोल डाक खाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, एआईआर के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास, कोपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक,डी.डी. पर मिंटो रोड के पास। उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र,आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पर पहाडग़ंज की ओर पंचकुइयां रोड के पास, कोपरनिकस लेन पर के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास और साथ ही के.जी. मार्ग से सी. हेक्सागन की ओर,आर/ए बंगाली मार्केट के पास – बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर,विंडसर प्लेस के पास,राजेंद्र प्रसाद रोड,रायसीना रोड,पेशवा रोड पर गोले मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग और आर.के. आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड,जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर आर/ए बूटा सिंह के पास। अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।









