दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: घोषणा पत्र हुआ जारी,हर महीने महिलाओं को  2500, गैस सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी…पढ़ें पूरा संकल्प पत्र

Spread the love

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। उन्होंने दिल्ली वासियों से वादा कि दिल्ली में जन कल्याण की चल रहीं वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार (भाजपा) बनने के बाद भी जारी रहेंगी। योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू करेगी। यह इसका पहला हिस्सा है।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।
दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा, योजना के तहत दिल्ली सरकार अलग से ₹500000 का बीमा करेगी जबकि 5 लाख का बीमा केंद्र सरकार देगी।

मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है, इसकी जांच होगी: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है और 300 करोड रुपये का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार बनने पर इस संबंध में जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी संजीवनी योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह यह योजना अपनी सरकार बचाने के लिए लाए हैं।

भाजपा के पहले संकल्प पत्र की बड़ी घोषणाएं
– महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 दिए जाएंगे
– गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी
– गरीब परिवारों को होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा
– गर्भवती महिलाओं को ₹21000 दिए जाएंगे

– 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा
– 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी की जाएगी।
– 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व विधवा महिलाओं को 2500 के बजाय ₹3000 पेंशन दी जाएगी
– दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी, इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणाएं-
– छात्रों को डीटीसी बसों में यात्रा फ्री। केंद्र की मदद से मेट्रो के किराए में 50% की छूट
– 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रहेंगी।
– महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने की आर्थिक सहायता।
– बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था
– पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की आर्थिक मदद।
– संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इलाज की सुविधा।

 

और पढ़े  LIVE News: प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री के बीच आज अहम बैठक, पहलगाम हमले को लेकर हो सकती है चर्चा

Spread the love
error: Content is protected !!