होमगार्ड्स को फिर से वर्दी भत्ता दिया जाएगा। उनकी अंतर जनपदीय ड्यूटी में मिलने वाले भोजन भत्ते को भी 100 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये किया जाएगा। इसके अलावा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते को भी 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया जाएगा। ये घोषणाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन स्थापना दिवस के अवसर कीं।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और बाद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड्स व सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भव्य रैतिक परेड देखना एक गौरवशाली पल है। परेड में राष्ट्रसेवा के प्रति जवानों के समर्पण, साहस और उत्कृष्टता शानदार झलक देखने को मिली। होमगार्ड जवान कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, समर्पण और अदम्य इच्छाशक्ति के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।









