कोतवाली पुलिस ने एक दंपती को संरक्षित प्रजाति के 14 छोटे-बड़े कछुए ले जाते हुए पकड़ लिया। दोनों कार में रखकर इन्हें नजीबाबाद से ऋषिकेश ले जा रहे थे, जिन्हें महंगे दामों पर बेचा जाना था।
बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे रायवाला पुलिस बाजार क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार को रोका गया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस को देखकर चालक घबरा गया और पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जब कार की डिक्की खोली तो एक बोरे में कछुए बरामद हुए। कार में उसकी पत्नी भी थी। पुलिस पूछताछ में दोनों की पहचान बेताब नाथ और बरखा देवी निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।









