बिहार के 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूर्यवंशी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है। समारोह के बाद वैभव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने वैभव की सराहना की। यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाता है जो इस उम्र के बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
वैभव को खेल श्रेणी के लिए दिया गया पुरस्कार
यह पुरस्कार वीरता, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। वैभव को खेल श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव के भारत की अंडर-19 टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने और जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने की उम्मीद है, क्योंकि टीम आगामी अंडर-19 विश्व कप की तैयारी कर रही है जो 15 जनवरी से शुरू हो रहा है।









