Courtship: अपनी ही पत्नी की हत्या कर 30 किलो नमक डाल गड्ढे में दबाया, फिर ऊपर से बो दिया चारा |

Spread the love

Courtship: अपनी ही पत्नी की हत्या कर 30 किलो नमक डाल गड्ढे में दबाया, फिर ऊपर से बो दिया चारा |

गाजियाबाद

मोदीनगर में हत्या की एक वारदात सामने आई है जिसे सुनकर सब हैरान है। एक शख्स न अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐसी तरकीब खोजी जिससे पुलिस भी शव न ढूंढ पाए। हालांकि हर अपराधी कुछ न कुछ ऐसा करता है जिससे उसका राज जरूर फाश होता है और यही इस शख्स के साथ भी हुआ। हालांकि वह पुलिस को यकीन दिला चुका था कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है लेकिन युवक के ससुराल वालों ने उसका खेल बिगाड़ दिया।
मोदीनगर के फजलगढ़ गांव में 24 जनवरी से लापता बताई गई अंजू (32) का शव उसके पति दिनेश (35) की निशानदेही पर बृहस्पतिवार को बरामद हुआ। इसी के साथ सनसनीखेज खुलासा हुआ कि दिनेश ने ही घर में गला घोंटकर उसकी हत्या की थी।

पत्नी किसी और युवक से प्रेम करती थी। उसे यह बर्दाश्त नहीं था। इसलिए, उसकी जान ली। उसने पूछताछ में बताया कि एक फिल्म में उसने देखा था कि अगर शव न मिले तो पुलिस कार्रवाई करने में बेबस हो जाती है। इसलिए, उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए नई तरकीब अपनाई।
ठेले पर सब्जी बेचने वाले दिनेश ने पुलिस को बताया कि 25 की सुबह चार बजे हत्या के बाद वह शव को 200 मीटर कंधे पर लादकर ले गया था। उसे गन्ने के खेत के बराबर में नाले के पास फावड़े से चार फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया।

और पढ़े  2025 कांवड़ यात्रा : इन जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 जुलाई से बंद रहेगे स्कूल,आठ दिनों तक छुट्टी

शव को गलाने के लिए 30 किलो नमक डाल दिया। फिर मिट्टी डालकर गड्ढा बंद किया। इसके बाद उस पर बाजरे के बीज बो दिए ताकि पौधे आने पर गड्ढा ही नजर न आए। कोई जानवर गड्ढा न खोद दे, इसलिए उसके चारों ओर लोहे के कंटीले तार लगा दिए थे।
इस पर भी डर बना रहता था कि कोई वहां पहुंच न जाए। इसलिए, वह दिन में छह बार निगरानी करने के लिए जाता था। साजिश यह थी कि बाजरे की फसल आने पर वहां गड्ढा नजर नहीं आएगा। फसल बड़ी होने तक शव गड्ढे के अंदर नमक से गल जाएगा। उसने आसपास के लोगों से कह दिया था कि पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग था। उसे लग रहा है कि वह उसके साथ चली गई है।
दिनेश ने बताया कि 25 जनवरी की सुबह चार बजे वह ठेला लेकर मंडी से सब्जी लाने के लिए निकला। पत्नी गेट बंद करने के लिए आई थी। उससे गेट खुलवाया और गला घोंटकर हत्या कर दी।

शव को पशुओं के चारे के बीच में रख दिया था। इसके बाद वह ठेला लेकर निकल गया ताकि किसी को उस पर शक न हो। उसने पूरे दिन सब्जी बेची। हत्या के 20 घंटे बाद रात को अंधेरे में वह शव को कंधे पर लादकर नाले के पास ले गया था। साजिश के तहत चार दिन बाद 29 जनवरी को उसने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भोजपुर थाने में दर्ज करा दी थी।

अंजू की हत्या का राज तब खुला जब बुधवार को उसके मायके से मां राजेश और अन्य लोग भोजपुर थाने पहुंचे। उन्होंने शक जाहिर किया कि अंजू के लापता होने में दिनेश का ही हाथ है। उससे पूछताछ की जानी चाहिए।

और पढ़े  लखनऊ: राहुल गांधी की आज कोर्ट में पेशी,आ सकते है लखनऊ,भारतीय सेना पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप

उन्होंने यह भी बताया कि अंजू का दिनेश से कई बार झगड़ा हो चुका था। इस पर पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर शव बरामद कर लिया।


Spread the love
  • Related Posts

    मुजफ्फरनगर में 4 कांवड़ियों की मौत, एक कैंटर के नीचे सो रहा था, टायरों से कुचला

    Spread the love

    Spread the love   पुरकाजी व खतौली में अलग अलग हादसों में चार शिवभक्त कांवड़ियों की मौत हो गई। एक महिला कांवड़िया घायल हो गई। मृतकों के शव मोर्चरी व…


    Spread the love

    यूपी: इस बार नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस, सीएसआर से नहीं आया पैसा, 150 करोड़ खर्च का था अनुमान

    Spread the love

    Spread the love     अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस इस वर्ष ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर नहीं होगी। दो साल पहले इस रेस का आयोजन कराने वाला यूपी…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *