कोरोना: दिल्ली में हुई कोरोना से पहली मौत,भारत में 2500 से अधिक सक्रिय केस, 7 लोगों की गई जान

Spread the love

 

 

भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण पहली मौत हुई है।

 

दिल्ली में कोरोना के 294 सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में कोरोना से यह पहली मौत हुई है। राजधानी में 56 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 294 सक्रिय मामले हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई है वह पहले से कई बीमारी से पीड़ित था। कोविड के बाद संक्रमण बढ़ा। समस्या बढ़ने के बाद मौत हुई है। नए वेरिएंट का असर हल्का है। लेकिन गंभीर रोगी और कमजोर इम्यूनिटी के रोगी पर असर कर रहा है। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वह डराने वाला है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है।

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है: सीएम रेखा गुप्ता
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कोरोना के मामले सरकार के संज्ञान में है। अस्पतालों में पूरी तरह से व्यवस्थाएं है। एडवाइजरी भी जारी की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी प्रकार की कोई घबराने की स्थिति नहीं है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

गाजियाबाद में कोरोना के पांच नए केस मिले
गाजियाबाद जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद पूरे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए
पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए, जिससे साल की शुरुआत से अब तक दर्ज मामलों की संख्या 681 हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। विभाग ने बताया कि नए मामलों में से मुंबई में 32, ठाणे जिले में दो, ठाणे नगर निगम क्षेत्र में 14, नवी मुंबई में एक, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में एक, रायगढ़ जिले में दो, पनवेल में एक, नासिक शहर में एक, पुणे जिले में एक, पुणे नगर निगम में 19, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में तीन, सतारा में दो, कोल्हापुर जिले में एक, कोल्हापुर नगर निगम में एक और सांगली नगर निगम क्षेत्र में तीन मामले सामने आए। राज्य में 467 सक्रिय मामले हैं, जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक मामलों की संख्या 411 है।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक और केस आया सामने, कुल संख्या बढ़कर 3 हुई
अरुणाचल प्रदेश में 51 वर्षीय एक व्यक्ति को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हो गई है, एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने 28 मई को यहां रामकृष्ण मिशन अस्पताल (आरकेएमएच) में जांच कराई थी और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अरुणाचल प्रदेश में इससे पहले 27 मई को नए कोविड-19 वैरिएंट के दो मामले सामने आए थे।

 

और पढ़े  देशव्यापी हड़ताल:- ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल,यहाँ भारत बंद से जनजीवन ठप्प..

Spread the love
  • Related Posts

    राज्यसभा: राष्ट्रपति मुर्मू ने 4 लोगों को किया राज्यसभा के लिए मनोनीत, उज्ज्वल निकम-मीनाक्षी जैन के नाम भी शामिल

    Spread the love

    Spread the love   राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी.…


    Spread the love

    ऑडी ड्राइवर का कहर: फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा,उसमे बच्ची भी शामिल

    Spread the love

    Spread the love     वसंत विहार इलाके में नौ  8 और 9 जुलाई की देर रात नशे में धुत एक तेज रफ्तार ऑडी कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे…


    Spread the love