राम मंदिर के गर्भगृह के बाहर मार्बल फर्श का निर्माण शुरू, चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने लिया जायजा

Spread the love

राम मंदिर के गर्भगृह के बाहर मार्बल फर्श का निर्माण शुरू, चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने लिया जायजा

नृपेंद्र मिश्र ने जन्मभूमि पथ पर निर्माणाधीन छतरी की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि इस पथ पर सीसीटीवी सहित लाइटिंग का मेंटेनेंस और बिलिंग का जिम्मा किसका होगा।
राम मंदिर के गर्भगृह के बाहर मार्बल फर्श का निर्माण शुरू, चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने लिया जायजा
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक एक दिन पहले होने के बाद रविवार को भवन निर्माण समिति की बैठक हुई। इस बैठक से पहले श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन न्यासी व समिति चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने जन्मभूमि पथ समेत परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूतल में गर्भगृह के बाहर मार्बल फर्श का निर्माण शुरू हो गया है और इन-ले वर्क किए पत्थरों की पर्याप्त आपूर्ति शुरू हो चुकी है।
इसके पहले समिति चेयरमैन मिश्र ने जन्मभूमि पथ पर निर्माणाधीन केनोपी (छतरी) की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि इस पथ पर सीसीटीवी सहित लाइटिंग का मेंटेनेंस और बिलिंग का जिम्मा किसका होगा। इस सवाल पर कार्यदाई एजेंसियों के अधिकारी बगलें झांकते नजर आए। समिति चेयरमैन मिश्र ने कहा कि सरकारी परियोजनाओं में विलंब की स्थिति को देखते हुए तीर्थ क्षेत्र से सहयोग की अपेक्षा की गयी थी। इस अपेक्षा के अनुसार तीर्थ क्षेत्र की ओर से कनोपी निर्माण का कार्य राजकीय निर्माण निगम को सौंप दिया गया लेकिन यदि तीर्थ क्षेत्र ने नहीं कराया होता तो आखिर कैसे लाइटें जलती और उनका क्या प्रबंध था। उन्होंने इस बारे में जब जानना चाहा कि इन लाइटों के लिए विद्युत कनेक्शन कैसे लिया गया तो उन्हें बताया कि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बनाए जा रहे कंट्रोल रूम से ही केबिल खींची गयी है। उन्होंने इस व्यवस्था पर खिन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे तो बाद में किसी फाल्ट अथवा आकस्मिक स्थिति में ब्लेम गेम शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस पर असहमति व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अफसरों से बात कर पूरी बात स्पष्ट कराने का निर्देश दिया।

और पढ़े  युवक ने किया सांप का शिकार- मुंह से निकाले सांप के टुकड़े, युवक का हैरान करने वाला कांड, पढ़ें कहानी

अफसरों का वादा अगली विजिट पर फाउंडेशन का काम हो जाएगा पूरा
केनोपी (छतरी) के विषय को लेकर राजकीय निर्माण निगम व टीईसी के अधिकारियों ने समिति चेयरमैन मिश्र से वायदा किया कि अगले विजिट से पहले फाउंडेशन का काम पूरा हो जाएगा। बताया गया कि बड़ी पांच केनोपियों के फाउंडेशन की प्लेटें व बोल्ट यहां आ चुके हैं और उन्हें राफ्ट पर लगाने के बाद फाउंडेशन की बैंक फिलिंग कर दी जाएगी। जन्मभूमि पथ तीर्थ क्षेत्र कार्यालय से लेकर बैगेज स्कैनर के मध्य 190 मीटर लंबे केनोपी (छतरी)का निर्माण किया जाना है जो कि स्टील फैब्रिकेटेड होगा और सिंगल पोल पर रेलवे स्टेशन के यात्री शेड की तरह ही बनाया जाएगा। बताया गया कि 190 मीटर लंबाई में दो तरह की छतरियों का निर्माण किया जाएगा जिनमें छह छतरियां 22 गुणा 15 फिट लंबी-चौड़ी होंगी जबकि चार छतरियां 11 गुणा 15 फिट लंबी-चौड़ी होंगी। इनका फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर 25 अक्तूबर से आकर इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण मल्टी नेशनल कंपनी किर्बी कर रही है। निरीक्षण में नगर आयुक्त व एडीए उपाध्यक्ष विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज कुमार, लोनिवि के सुप्रीटेंडेंट अभियंता धर्मवीर सिंह, एलएण्डटी के पीड़ी वीके मेहता, टीईसी के पीड़ी बिनोद कुमार शुक्ला व राजकीय निर्माण निगम के मुख्य अभियंता योगेश कुमार तीर्थ क्षेत्र के मुख्य अभियंता जगदीश आफले सहित अन्य मौजूद रहे


Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।

    Spread the love

    Spread the love  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा। सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ और लता चौक पर की गई पुष्प वर्षा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम…


    Spread the love

    अयोध्या: सिद्ध पीठ रंग महल में भगवान की फूल बंगले की झांकी सजाई गई

    Spread the love

    Spread the love रामनगरी की प्रसिद्ध उपासना पीठ श्री रंगमहल में सावन माह की पूर्व संध्या पर झूलन महोत्सव और फूल बंगले की भव्य झांकी के साथ भक्ति और सौंदर्य…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *