ब्रेकिंग न्यूज :

सीएम नीतीश: बिहार सरकार ने काटा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी का चालान,पहले भी कटा चालान, मगर नहीं चुकाई राशि

Spread the love

 

टना समेत बिहार के सभी जिलों में आम लोग धड़ल्ले से यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाए पाये जाते हैं। यातायात पुलिस उनका चालान भी काटती है। अब एक खास शख्स की गाड़ी का चालान कटा है जो काफी चर्चे में है। वह खास कोई और नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। उनकी गाड़ी से नियम तोड़ा गया है। वह प्रदूषण का। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार रोहतास गए थे। करगहर के कुसही गांव में पश्विम चंपारण में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने सरकारी गाड़ी से गए थे।

 सीएम नीतीश कुमार इस गाड़ी में मौजूद नहीं थे
इसी दौरान पाया गया कि सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी (BR01CL 0077) पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल है। उसे दुरुस्त नहीं करवाया गया है। इस कारण उनकी गाड़ी चालान कट गया। इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 2 अगस्त 2024 को सामाप्त हो गया है। बावजूद अभी तक सर्टिफिकेट नहीं बनवाया गया है। हालांकि रोहतास टोल पर ऑनलाइन चालान कटते वक्त सीएम नीतीश कुमार इस गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वह दूसरी गाड़ी में बैठे थे।
इससे पहले 23 फरवरी को कटा था चालान
विपक्ष की मानें तो यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री की गाड़ी यातायात के नियमों का उल्लंघन करती पाई गई। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को गाड़ी का सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटा गया था, लेकिन अब तक इसका चालान नहीं भरा गया है। अब पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने गाड़ी का चालान कट गया।
चालान कटने पर विपक्ष ने हमला बोला
इधर, सीएम नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी के चालान कटने पर विपक्ष ने हमला बोला है। राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि मुख्यमंत्री के गाड़ी का चालान नहीं कटना यह बताता है कि राज्य में नियम सिर्फ आम जनता के लिए ही लागू है।
error: Content is protected !!