
अयोध्या-
क्षेत्र मीरन घाट के जंगलों में स्थित पुराने जर्जर बंगले के पास आखिरकार तेंदुए का स्पष्ट पैरों के चिन्ह मिल गया इस बात की पुष्टि तेंदुए को पकड़ने के लिए आई वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने की है टीम के सदस्य डॉक्टर खनिन चंगमइ और बायो लाजिस्ट प्रसन्न जीत सील ने पैरों के निशान को नाप जोक करने के बाद तेंदुए का बताया है अब टीम पुराने बंगले के आसपास के पूरे क्षेत्र को कवर करने की तैयारी में जुट गई है बड़ा पिंजरा स्विफ्ट किया जा रहा है टीम के सदस्य अपनी मौजूदगी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं कैमरा ट्रैप का भी स्थान बदल दिया गया है पिछले 24 घंटे में टीम लगभग पूरे जंगल सर्च कर लिया है हर उस पॉइंट को केंद्र में रखा जा रहा है जिधर से तेंदुए के गुजरने की संभावना दिख रही है यह वह ही बंगला है जहां चंद दिनों पहले सर्च अभियान के दौरान वन कर्मियों को मास का दुर्गंध आ रही थी जब भी वन कर्मी इस बंगले के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे सोमवार की शाम को कैमरे ट्रैप में लगी चिप को अवकाश के बाद भी मंगलवार शाम वन विभाग के कार्यालय में लैपटॉप पर चेक किया गया टीम के सदस्य सदस्यों का कहना है की तेंदुए को पिंजरे में पकड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है प्रभागीय वन अधिकारी सीतांशु पांडे ने बताया कि टीम को सदस्यों से लगातार बातचीत जारी है उन्होंने जिस इस सामान की जरूरत है उपलब्ध कराया जा रहा है बताया कि चिपकी रिकॉर्डिंग चेक करवाई जा रही है उनमें उम्मीद जताई जल्द तेंदुआ पकड़ा में आ जाएगा