ब्रेकिंग न्यूज :

मुख्यमंत्री योगी: मुख्यमंत्री योगी ने किया मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण, 2 घंटे 40 मिनट चली समीक्षा बैठक..

Spread the love

 

 

त्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां सबसे पहले उन्होंने चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने गए।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे। इसके बाद 11 :30 बजे: चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक की।

CM Yogi In Kanpur CM inspected Chunniganj metro station will also participate in Bithoor Mahotsav
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
दो घंटे 40 मिनट तक चली समीक्षा बैठक में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही, मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादानगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बिठूर महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना
इसके बाद मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से पहले कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है। 2000 से अधिक जवानों के सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में हिस्सा लेंगे। ड्रोन और रूफटॉप ड्यूटी पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एटीएस, पीएसी और अग्निशमन दल भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेगी।
2000 से अधिक जवानों का होगा सुरक्षा घेरा
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सीएम के फ्लीट मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। महोत्सव में सुरक्षा की जिम्मेदारी पांच डीसीपी, आठ एडीसीपी और 18 एसीपी के अलावा 40 एसएचओ समेत 2000 पुलिसकर्मियों पर होगी। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी और एटीएस कमांडो की भी विभिन्न प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई गई है। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी रहेंगे।
और पढ़े  बदर खान: अमेरिका में गिरफ्तार हुआ सहारनपुर का बदर खान सूरी,हमास के लिए काम करने का आरोप, पत्नी है आतंकी की भतीजी