उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां सबसे पहले उन्होंने चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट निर्माण को देखने गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे। इसके बाद 11 :30 बजे: चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक की।
