छत्तीसगढ़ / रायपुर:- नई पीढ़ी के बच्चों को नशे से बचाने के लिए गुरुकुल महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रोड़ रायपुर में आज दिनांक 29/9/2023 विश्व हृदय दिवस पर तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुमंता पाढ़ी, हृदय रोग विशेषज्ञ एमएमआई हॉस्पिटल, डॉ. निशांत चंदेल कार्डियोवैस्कुलर सर्जन ,संकल्प हॉस्पिटल, डॉ नेहा साहू, स्टेट कंसलटेंट,डॉ मोती जैन,डॉ आकांक्षा तथा वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पूरी टीम उपस्थित हुई। डॉ राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि शराबबंदी से ज्यादा नशाबंदी आवश्यक है गुड़ाखू, पान पराग, सुपारी की आदत भी नशा के अंतर्गत है। उन्होंने छात्राओं द्वारा उसके परिवार की इस तरह की आदतों को बंद करने पर जोर डाला तथा जागरुक करते हुए बताया कि एक्टिव एवं पैसिव दोनों स्मोकिंग को रोकना चाहिए। पैसिव स्मोकिंग किसी और के स्मोकिंग करने से होती है और यह 30% हमारे शरीर को नुकसान पहुंचती है। डॉ सुमंता पाढ़ी ने कहा कि तंबाकू कंपनी हमको गिफ्ट के रूप में कैंसर एवं हार्ट जैसी बीमारी देती है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार तंबाकू हमारे हार्ट को डैमेज करता है। डॉ निशांत चंदेल ने युवा पीढ़ी को कैंसर से बचने के लिए जागरुक करते हुए बताया की निकोटिन एक स्टिम्युलेंट है जो शरीर को कार्य करने के लिए उत्तेजित करता है यह कुछ सेकंड में हमारे शरीर को असर पहुंचना है। सडन डेथ हो सकती है। डॉ नेहा साहू ने छात्राओं को समझाया कि तंबाकू के सेवन से हमारा शरीर दिमाग संबंध कार्य विकास सब कुछ प्रभावित होता है और यह हमारे समाज और देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव डालती है। इसी प्रकार डॉक्टर मोती जैन एवं आकांक्षा ने कोटपा एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए प्राध्यापक को राय दी की यदि कोई नशा करते हुए देख तो उसके परीक्षा के नंबर काटे जाए। उन्होंने बताया कि 100 मीटर के दायरे में तंबाकू की अगर दुकान दिखती है तो उसकी रिपोर्ट की जा सकती है। कार्यक्रम में श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव का सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के उप्राचार्य डॉ राजेश अग्रवाल ने मेडिकल एसोसिएशन के टीम का धन्यवाद ज्ञापन कर आश्वासन दिया कि हमारी छात्राएं तंबाकू के प्रति जागरूक होकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करेंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा चन्द्राकर द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ वंदना अग्रवाल, डॉ अदिति जोशी, डॉ अमित तेलंग , कविता सिलवाल ,ज्योति अग्रवाल, मान्य शर्मा, तृप्ति दुबे,डॉ देव श्री वर्मा डॉ टीनू दुबे , डॉ आराधना सिंह, डॉ आराधना गुप्ता, अवंतिका सोनी डॉ आर सिमरन वर्मा, प्रियंका तिवारी डॉ अंकित चौधरी, स्नेहा ठाकुर ,डॉ रिंकू तिवारी एवं 200 से अधिक छात्राएं उपस्थिति रही।