चौरासी कोसी परिक्रमा 26 फरवरी से कार सेवकपुरम्अयोध्या में आयोजित होगी।
अयोध्या
अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी बैठक छब्बीस फरवरी रविवार को दोपहर से कार सेवकपुरम्अयोध्या में आयोजित की गयी है।
हनुमान मंडल द्वारा अयोध्या चौरासीकोसी परिक्रमा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है,जिसमें अयोध्या सहित देश के विभिन्न राज्यों से साधूसंत और राम भक्त अयोध्या पहुंच कर समलित होते हैं।
चौरासी कोसी परिक्रमा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा जो स्वप्न हमारे पूर्वजों ने देखा वह साकार रूप धारण कर चुका है।
भगवान श्रीराम ने हम सभी को अपनी कृपा से अभिसिंचित किया है, जिसे वर्तमान पीढी पूर्ण कर रही है।
अयोध्या के चौरासी कोस को वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारें व्यापक विकसित कर रही हैं,जिससे परिक्रमार्थियों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त होंगी।
उन्हों ने बताया बताया कि लगभग 20दिवसीय चलने वाली अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी को लेकर रविवार को 11बजे से
कारसेवकपुरम् मे परिक्रमा मार्ग के पड़ाव प्रमुखों की बैठक होगी । जिसमे अयोध्या,गोंडा,बस्ती,अम्बेडनगर,बाराबंकी जनपदो के लोग समलित होंगे।