बुरहानपुर जिले के ग्राम तुकईथड़ मे जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कहा जाता है कि जेष्ठ मां के पांचों मंगलवारो का बड़ा महत्व है जो भी मनुष्य जेष्ठ माह के पांचों मंगलवार का व्रत रखता है इस दिन भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी की श्रद्धा भाव भक्ति से श्रद्धा भाव भक्ति से पूजा पाठ करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है इसी के उपलक्ष में ग्राम तुकईथड़ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हर्ष उल्लास के साथ प्रसाद ग्रहण किया
तुकाईथड़/बुरहानपुर :ज्येष्ठ माह के अन्तिम मंगलवार को किया विशाल भंडारे का आयोजन
