
ब्रेकिंग-पन्तनगर : तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने मारी स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर”स्कूटी सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।
पन्तनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने मारी स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर”स्कूटी सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।
पन्तनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास तेज रफ्तार हाईवा ट्रक से हुई स्कूटी सवार की मौत के बाद मौके पर पहुची पन्तनगर थाना पुलिस “मृतक की जा रही शिनाख्त।
घटना मे शामिल हाईवा ट्रक सहित आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा ट्रक चालक स्कूटी सवार को दुर्घटना से लाया लगभग 200 मीटर तक आगे घसीटकर”पुलिस ने शव को लिया कब्जे में “पुलिस द्वारा की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी।
हाईवे पर बेलगाम दौड़ते ट्रकों में नही होते परिचालक जिसके चलते आगे दिन हो रही है दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी”प्रशासन भी नहीं दे रहा है कोई ध्यान”