Breaking: मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। वहीं, आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आठ घंटे की पूछताछ के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तारी की है। सीबीआई के सूत्रों ने इस खबर की पुष्टी की है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद दिल्ली रॉउज एवन्यू में सीबीआई जज एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी वकील हो सकते हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पर लगे आरोप पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने और जांच एजेंसी को पूछताछ की प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई इस मामले में कई सबूतों और गवाहों के दर्ज बयानों के बारे में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम सिसोदिया को सबूतों के आधार पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सीबीआई ने सिसोदिया को कई सबूत दिखाए, इसमें डिजिटल सबूत और दस्तावेज भी शामिल थे। सिसोदिया इन सबूतों के सामने कोई जवाब नहीं दे पाए।
आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई कार्यालय जाने से पहले सिसोदिया ने मां की आशीर्वाद लिया। इसके बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंचे थे यहां गांधी जी को नमन किया।
पूछताछ से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि आज फिर CBI जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।