संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक की मौत। पेड़ से लटका मिला शव..
अयोध्या –
जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय युवक की मौत हुई है।युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला हैं।जिसकी सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई हैं। बता दे कि पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के सिविल लाईन स्थित भाजपा कार्यालय के पीछे जंगल में 27 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच कर रही है।तो वही पुलिस द्वारा मृतक युवक की तलाशी के दौरान जेब में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला।इस सर्टिफिकेट पर लिखा है दामोदर नाम लिखा हैं।अयोध्या एसपी सिटी विजयपाल सिंह के मुताबिक कोतवाली नगर में युवक का शव बरामद हुआ।और उसके पास से कपड़े भी मिले हैं।जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।