31 घंटे चला गंगा में रेस्क्यू..ट्रक के केबिन में फंसे मिले दंपती के शव

Spread the love

 

षिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैनिक होटल के निकट सोमवार को एक ट्रक गंगा नदी में समा गया था। खोजबीन के बाद मंगलवार शाम को ट्रक के केबिन से पुलिस ने चालक दंपती के शव बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि करीब 31 घंटे चले पुलिस व एसडीआरएफ के संयुक्त रेस्क्यू अभियान के बाद दुर्घटना स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर गंगा में ट्रक का केबिन मिला। केबिन में दंपती के शव फंसे हुए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।

बता दें कि सोमवार सुबह देवप्रयाग से आगे सैनिक होटल के पास केबिल बिछा रहे लोगों ने पुलिस को किसी वाहन के नदी में गिरने की सूचना दी। इसके बाद टिहरी व श्रीनगर बांध से पानी रोका गया।

 

तब पुलिस ने जांच की तो घटना स्थल के करीब सौ मीटर दूर ट्रक के केबिन का पिछला हिस्सा दिखाई दिया। ट्रक नदी में डूबा हुआ था। पुलिस ने ट्रक स्वामी टिंकू से संपर्क कर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक बिहारीगढ़ से मिनरल वाटर की बोतलें लेकर गोपेश्वर के लिए चला था।

 

चालक अजयपाल सिंह (38) पुत्र मूलचंद निवासी सभा चांदपुर मोहन पोस्ट अकराबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। अजयपाल पत्नी राजेश्वरी के साथ था। वह अगस्त्यमुनि में दुकान चलाती थी।

 

आशंका जताई जा रही थी कि दोनों नदी में बह गए हैं। सोमवार को ही एसडीआरएफ व जल पुलिस के गोताखोरों को यहां तलाश शुरू की। शाम को दोनों के शव बरामद हुए। रेसक्यू अभियान में एसडीआरएफ एसआई सचिन रावत, एसआई दीपक लिंगवाल, योगेंद्र शर्मा, रमेश बिष्ट सहित आठ कर्मी शामिल रहे।

और पढ़े  Uttarakhand: राज्य के तीनों ऊर्जा निगमों में शासन ने लगाई अगले 6 माह के एस्मा, हड़ताल प्रतिबंधित

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड का मौसम:- राज्य में भारी बारिश लगातार..चिंताजनक हालात, हाईअलर्ट पर यूपीसीएल, डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात

    Spread the love

    Spread the love   लगातार भारी बारिश के बीच यूपीसीएल हाई अलर्ट पर है। सभी जगहों पर डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात की गई हैं। आम आदमी से भी इस दौरान…


    Spread the love

    बिग न्यूज़- उत्तराखंड: चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब 5 सितंबर तक स्थगित, लगातार बारिश के चलते लिया फैसला

    Spread the love

    Spread the loveउत्तराखंड में लगातार जारी बारिश को देखते हुए, सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर…


    Spread the love