सूदखोरों से तंग आकर जहर खाकर जान देने की कोशिश के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना अब तक पुलिस की पहुंच से दूर है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
31 अगस्त को चौक कोतवाली में पुलिस ने मोहल्ला बिजलीपुरा की अजरा बानो की तहरीर पर मोहल्ला मंडी निवासी भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना, मोहल्ला महमंदगढ़ी दुर्गा टाॅकीज के पास रहने वाले मोहम्मद शबाब, मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी नदीम, आरसी मिशन थाना क्षेत्र के बांडी गांव निवासी सलीम, मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सुमित्रा गुप्ता के साथ सुजा, वेदराम व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया था कि पति आलम का डेयरी के व्यापार में नुकसान हो गया था। पति ने रुपये उधार लिए थे। सारे रुपये ब्याज समेत निपटा दिया गया। इसके बावजूद उनके पति को परेशान किया जा रहा था। मारने की धमकी दी जा रही थी। पति ने परेशान होकर सल्फास खा लिया था। आलम का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने नामजद नौ आरोपियों में से एक आरोपी शबाब को गर्रा पुल पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। शबाब राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय है। सोमवार की रात पीड़िता को धमकाने का भाजपा पार्षद का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गर्म दूध न लाने पर आलम को धमका रहा है। ऑडियो पुराना बताया जा रहा है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रहीं हैं।
—
सामूहिक आत्महत्या : सूदखोर की तलाश में दिल्ली-लखनऊ के अलावा प्रयागराज भेजी गईं टीमें
शाहजहांपुर। रोजा की दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी में चार साल के मासूम को जहर देने के बाद हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर व उनकी पत्नी शिवांगी ग्रोवर के फंदे से लटककर आत्महत्या करने के मामले में सोमवार को रामनगर कॉलोनी निवासी विक्की बग्गा की तलाश में एक पुलिस टीम प्रयागराज भेजी गई।
26 अगस्त की रात हुई घटना से लोगों का दिल दहल गया था। 27 अगस्त को शिवांगी की मां संध्या मिश्रा ने रामनगर कॉलोनी निवासी शैंकी आनंद, विक्की बग्गा व चौक निवासी देवांग खन्ना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को रोजा पुलिस ने आरोपी शैंकी आनंद को जेल भेज दिया।
देवांग खन्ना की ऑडियो वायरल होने पर परिजनों ने उसकी नामजदगी को गलत बताया था। सूदखोर व उनके परिवार के लोगों की भी पुलिस बैंक डिटेल निकलवा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गठित टीमें हर पहलू पर अपनी जांच कर रही हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। लखनऊ-दिल्ली के अलावा प्रयागराज में भी उसकी तलाश की जा रही है।
—
सूदखोर हमें कर रहे परेशान, 13 हुईं शिकायतों की संख्या
शाहजहांपुर। सूदखोरों की वजह से दंपती व उनके बेटे की मौत के बाद पुलिस ने सूदखोरों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। पहले दिन सात और दूसरे दिन छह शिकायतें आईं हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सूदखोरी पर प्रभावी रोकथाम के लिए सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7839860856 जारी किया है। कोई भी पीड़ित इस नंबर पर सूदखोरों एवं सूदखोरी के विरुद्ध सूचना देकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। एसपी ने बताया कि यह शिकायतें सदर बाजार, चौक कोतवाली, जैतीपुर व अन्य थाना क्षेत्रों से आई हैं। शिकायत करने वाले ने सूदखोर द्वारा परेशान करने व धमकी देने की बात कही है। शिकायत की सत्यता की जांच कराई जाएगी। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।







