
पंजाब विजिलेंस ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उनके अमृतसर और चंडीगढ़ आवास समेत नाै ठिकानों पर विजिलेंस ने दबिश दी। रेड के दाैरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव काैर मजीठिया भी घर पर माैजूद हैं। जांच के बाद बिक्रम मजीठिया को हिरासत में ले लिया गया है। मजीठिया ने घर से निकलने से पहले अपने दोनों बच्चों को दुलारा।
चंडीगढ़ में बाड़ फांदकर घुसे अधिकारी
सूत्रों के अनुसार बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल नाै ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशा कारोबार से जुडे़ मामले में की जा रही है। रेड ड्रग मनी की तलाश में हो रही है। वहीं मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास में सतर्कता अधिकारी बाड़ फांदकर घुसे।
बिक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही हैं।
एजेंसियों ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए
पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया जा रहा है। आसपास के घरों और कोठियों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।