Bihar- सीट बंटवारे पर सहमति के करीब पहुंचा NDA, आज घोषणा संभव, जानें अभी कैसे हैं समीकरण

Spread the love

 

 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में सीट बंटवारे पर पार्टी और राजग के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक की। भाजपा ने सहयोगी दलों के सामने सीट बंटवारे का एक नया फॉर्मूला रखा है। बताया जा रहा है कि इस पर करीब-करीब सहमति बन गई है और रविवार को इसकी घोषणा की जा सकती है।

नए फॉर्मूले के तहत भाजपा खुद जदयू से एक सीट कम लेने को तैयार है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जदयू 101, भाजपा 100, चिराग पासवान की लोजपा-आर 26, जीतन राम मांझी हम 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग इस फॉर्मूले पर लगभग सहमत हैं, हालांकि वह जदयू और भाजपा की कुछ सीटों पर अपनी दावेदावी जता रहे हैं। वहीं, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को मनाने की कोशिशें जारी हैं। जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा।

नड्डा के आवास पर बैठक में मांझी भी मौजूद थे। हालांकि, राजनीतिक हलकों में उनकी नाराजगी खत्म न होने की अटकलें जारी रहीं। हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडे के सभी विकल्प खुले होने और राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन न होने के बयान को मांझी की पार्टी की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।बैठक से पहले भाजपा बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, राजग में सब कुछ ठीक है और सहयोगी दलों के सीटों के बंटवारे की घोषणा रविवार तक कर दी जाएगी।

भाजपा ने किया नामों पर मंथन, एक-तिहाई विधायकों को टिकट नहीं मिलने के आसार
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर फंसे पेच के बीच भाजपा ने अपने हिस्से की करीब सौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर लिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार को अमित शाह की उपस्थिति में बिहार कोर ग्रुप की आठ घंटे की मैराथन बैठक में सौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। पार्टी की योजना सीट बंटवारे पर सहमति बनते ही दो चरणों में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों की सूची जारी करने की है।

बैठक में राज्य इकाई द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के पैनल पर गहन विचार विमर्श किया गया। इसके बाद ज्यादातर सीटों पर दो नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है सत्ता विरोधी रुझान को थामने के लिए आधे से अधिक सीटों पर नए और अपेक्षाकृत युवा चेहरों को मौका देने पर सहमति बनी है। निवर्तमान एक तिहाई विधायकों को टिकट से वंचित होना पड़ सकता है, जबकि कुछ विधायकों की सीट बदली जाएगी।

और पढ़े  बिहार विधानसभा चुनाव Results: बिहार में मतगणना के रुझान से बौखलाया विपक्ष, सीएम सिद्धारमैया ने भी अलापा 'वोट चोरी' का राग

हारी हुई 36 सीटों पर विशेष मंथन
बीते चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से उसे 36 सीटों पर हार मिली थी। कोर ग्रुप की बैठक में हारी हुई सीटों पर विशेष मंथन हुआ। तय किया गया कि लगातार दो चुनाव हारने वाले चेहरों को इस चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने नजदीकी मुकाबले में हासिल हुई सीटों पर भी नया चेहरा देने का संदेश दिया। गौरतलब है कि बीते चुनाव में भाजपा को करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर बेहद नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल हुई थी।


Spread the love
  • Related Posts

    Bihar: BJP ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को विधायक दल बैठक का पर्यवेक्षक बनाया, मेघवाल-साध्वी ज्योति बने सह-पर्यवेक्षक

    Spread the love

    Spread the loveबीजेपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।…


    Spread the love

    Bihar: राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, 19 नवंबर को 17वीं विधानसभा होगी भंग, कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव

    Spread the love

    Spread the love     आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बड़ा दिन है। पहले सीएम मंत्रिमंडल की बैठक में यह वर्तमान सरकार की अंतिम कैबिनेट खत्म हो गई। इस बैठक…


    Spread the love