अमृतसर मंदिर ब्लास्ट-: ग्रेनेड हमले में सामने आया बिहार कनेक्शन, 3 आतंकी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे सभी

Spread the love

 

 

शुक्रवार देर रात पंजाब के अमृतसर स्थित खंड वाला इलाके में मंदिर ठाकुरद्वारा पर ग्रेनेड हमला करने मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। हालांकि जिन आरोपियों ने हमला किया था, वह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पकड़े गए आरोपी उन्हें के साथ जुड़े हुए हैं।

माधोपुर से पकड़े गए आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले
इन आरोपियों को पुलिस ने बिहार के मधेपुरा जिले से पकड़ा है। तीनों आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले हैं और उनके नाम करणवीर यादव मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह है। ये तीनों आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल लिए काम करते हैं। इन्हीं आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रेनेड मुहैया करवाए थे। ये सभी नेपाल भागने की फिराक में थे।

 

 

वारदात के तुरंत बाद सक्रिय हो गई थी पुलिस
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह कॉलर ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद टीम में सक्रिय हो गई थी। 7 मार्च को दो आरोपी पकड़े गए थे जिनसे ग्रेनेड और नारकोटिक्स बरामद हुआ था, उनसे पूछताछ के आधार पर इन तीनों के बारे में पता चला।

रविवार तक लाए जा सकते हैं अमृतसर
पकड़े गए आरोपियों से अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी करणवीर यादव बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संपर्क में था और इसके खिलाफ पहले भी तरन तारण के सरहली थाने में ग्रेनेड, पिस्टल, नारकोटिक्स के केस दर्ज हैं। इन आरोपियों को रविवार सुबह तक अमृतसर ले आया जाएगा। उसके बाद गहनता से पूछताछ की जाएगी। शुरूआती जांच में पता चला है कि इन्हीं तीनों ने गत रात मंदिर ठाकुरद्वारा पर हुए ग्रेनेड हमले के लिए ग्रेनेड मुहैया करवाए थे।

और पढ़े  Roar on the water: बीबीएमबी चेयरमैन को आप वर्करों ने बनाया बंधक,पुलिस ने छुड़वाया, मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नंगल पहुंचे

Spread the love
error: Content is protected !!