ब्रेकिंग न्यूज :

बडे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट।

Spread the love

*नैनीताल पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं एस0ओ0जी0 की सुयक्त टीम ने किया हल्द्वानी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कलकत्ता के रहने वाले दंपत्ति किराए के मकान में चला रहे थे सैक्स रैकेट, पुलिस ने गिरफ्तार कर 08 आरोपियों को लिया हिरासत में।*

आज दिनांक *13.04.2022* को *श्री विभा दीक्षित, सीओ यातायात नैनीताल* के निर्देशन में *श्रीमती लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल* तथा *श्री नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी* द्वारा एक *ज्वाइंट ऑपरेशन* में *हल्द्वानी शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कलकत्ता के दंपत्ति* को धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने *किराए के मकान में संचालित सैक्स रैकेट* का भंडाफोड़ करते हुए कुल *आठ लोगों को हिरासत* में लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला आसाम की पाई गाय। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को लालडांट स्थित एक घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर एसओजी के साथ मिलकर उक्त घर में छापेमारी कर दी। आरोपियों द्वारा किराए पर लिए गए मकान में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपति को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर *कोतवाली हल्द्वानी* में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

और पढ़े  नैनीताल: पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी जोन खुला,30 जिप्सियों में गए पर्यटक

*पुलिस टीमः-*
1. श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0।
2. म0उ0नि0 लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल।
3. कांस्टेबल कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0।
4. महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला।
5. कांस्टेबल किशन सिंह।
6. कांस्टेबल अशोक रावत एस0ओ0जी0।
7. कांस्टेबल त्रिलोक चन्द एस0ओ0जी0।
8.महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा।

*मीडिया सैल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!