
जिले के पूरा ब्लॉक में आयोजित वृहद ग्राम चौपाल में चरितार्थ होते दिखा “सरकार जनता के द्वार” अभियान का मकसद।ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरा ब्लॉक के सराय चैमल तथा मड़ना सहित अन्य ग्राम सभाओं में आयोजित वृहद ग्राम चौपाल में लंबित समस्याओं का किया गया ऑन द स्पॉट निस्तारण।वृहद ग्राम चौपाल में ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समस्याएं सुनने के साथ किया स्थलीय निरीक्षण। ग्राम चौपाल में श्री सिंह की अधिकारियों को दो टूक, “आमजन की समस्याओं के समूल निस्तारण को लेकर शुरू किया गया है “ग्राम चौपाल” तथा “सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम”।इस अभियान के तहत निश्चित रूप से किया जाना चाहिए आमजन की लंबित समस्याओं का निराकरण।ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल,ग्राम पंचायत अधिकारी कोमल मिश्रा,सप्लाई इंस्पेक्टर संजय चौधरी,पंचायत सहायक सुष्मिता पांडेय,नेहा गुप्ता,सुनील वर्मा,रामसागर तिवारी,खुशबू वर्मा,बीडीसी गुड़िया,ग्राम प्रधान सुनील मौर्या,शोभाराम वर्मा तथा राजेश मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे मौजूद।