ब्रेकिंग न्यूज :

नेताजी की जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा जागरूकता अभियान

Spread the love

 

 

 

शाहजहांपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया। खिरनीबाग रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एसपी राजेश एस के नेतृत्व में करीब 2000 लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
एसपी राजेश एस ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले एक साल में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहा है
कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, एनजीओ और अधिकारी शामिल हुए। एसपी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और कार चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने का आग्रह किया। एसपी ने कहा कि ये नियम न केवल खुद की बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।

 

राजेश एस पुलिस अधीक्षक

और पढ़े  अयोध्या: मुख्य पुजारी बने तो 100 रुपये मिलता था पारिश्रमिक, प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनका वेतन बढ़कर 38500 हो गया था 
error: Content is protected !!