अयोध्या की रामलीला में राम भक्त केवट की भूमिका निभाएँगे भोजपुरी के सुपर स्टार और सांसद रवि किशन

Spread the love

आज पत्रकारों से बात करते हुए अयोध्या की रामलीला के कमिटी अध्यक्ष सुभाष मलिक ( बॉबी ) ने बताया की मुझे बड़ी ख़ुशी हो रही है की अयोध्या की रामलीला 2022 में 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर को होने जा रही हैं , अयोध्या की रामलीला में 2020 में भगवान श्री राम के भक्तो ने 16 करोड़ से ज्यादा रामलीला देखा था , और 2021 में 20 करोड़ से ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने देखा था। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला भगवान श्री राम के भक्तों ने बनाया। अयोध्या की रामलीला में राम भक्त केवट की भूमिका निभाएँगे भोजपुरी सुपर स्टार सांसद रवि किशन जी।

रवि किशन जी ने बोला की मुझे बड़ी ख़ुशी है की में राम भक्त केवट की भूमिका अयोध्या की रामलीला में निभाने जा रहा हूँ। पिछले वर्ष 2021 अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका निभाई थी , और 2020 में मैंने अयोध्या की रामलीला में भरत की भूमिका निभाई थीं। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला हैं। और भगवान श्री राम के भक्तों के आर्शीवाद और प्यार से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला होती है ।

अयोध्या की रामलीला के कमिटी अध्यक्ष सुभाष मलिक ( बॉबी ) और चेयरमैन राकेश बिंदल , वाइज प्रेसिडेंट ( उपाध्यक्ष) प्रदीप अग्रवाल , अयोध्या की रामलीला की कमेटी जनरल सेक्रेटरी क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बोला अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका में बीजेपी से सीनियर नेता भोजपुरी के सुपर स्टार सांसद मनोज तिवारी निभा रहे है , और मुख्य भूमिका भगवान श्री राम की भूमिका में राहुल भूचर जी नजर आयेंगे। रावण की भूमिका में शाहबाज खान, भगवान हनुमान जी की भूमिका में बिंदु दारा सिंह नजर आएंगे। और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे। कैकेयी की भूमिका उपासना जी ( जो कपिल शर्मा के शो में बुआ जी ) और कई फिल्मी हस्तियाँ अयोध्या की रामलीला में स्टेज पे एक्टिंग करते नजर आएंगे।

और पढ़े  अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने 'द रिवाइवा रेस्टोरेंट' का किया भव्य उद्घाटन

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *