भोजपुरी सिनेमा के निर्देशक हिमांशु यादव ने जन्मदिन धूमधाम से मनाया..

Spread the love

प्रयागराज –
भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने निर्देशन से अलग पहचान बना चुके निर्देशक हिमांशु यादव ने अपना जन्मदिन प्रयागराज के जय गणेश डिजिटल ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मनाया । उत्तर प्रदेश की मशहूर कम्पनी जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश एंटरटेनमेंट के निर्देशक व पत्रकार हिमांशु यादव के जन्मदिन पर प्रयागराज के निर्माता/निर्देशक श्याम कमल यादव व प्रोडक्शन हेड अरविंद यादव साथ ही सुषमा यादव ने बधाई दी, निर्देशक हिमांशु यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार साथ मनाया, साथ इस मौके पर सिंगर एमपी मंगल, श्याम श्याम भोजपुरिया, सोनू केसरवानी, दीपक सिंह, अमिता बनर्जी, राजेंद्र तिवारी दुकान जी, प्रभाकर पटेल साथी ही आदि स्मार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक आदित्य मौर्य ने भी बधाई दी,साथ मे राम जी ,सूरज प्रशांत सिंह यादव, हृदेश प्रताप सिंह ,राजीत कुमार, प्रिंसी, श्री कृष्ण मिश्रा के साथ जन्मदिन धूमधाम से मनाया, साथ ही भोजपुरी जगत के सिंगर व कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी ,साथ ही गाजीपुर के सिंगर बृजेश सिंह, बक्सर के सुनील सुरीला, गाजीपुर के सत्येंद्र सिंह रिंकू, लकी गोस्वामी ,जुबैर अली खान भी निर्देशक /पत्रकार हिमांशु यादव को जन्मदिन बधाई दिया | भोजपुरी फिल्मों के पीआरओ रामचंद्र यादव ,सोनू यादव,अरविंद मौर्य, आनंद त्रिपाठी ने भी निर्देशक हिमांशु यादव को जन्मदिन बधाई दी ,जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो में धूमधाम से मनाया साथ ही कंपनी के मेंबर मौजूद थे, सभी लोगों ने जन्मदिन धूमधाम से मनाया |


Spread the love
और पढ़े  यूपी बोर्ड परिणाम 2025:- 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित,यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल तो इंटरमीडिएट में महक ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!