बदरीनाथ धाम- तेजी से पिघल रही बर्फ, 1 अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

Spread the love

 

 

यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत की टीम बदरीनाथ धाम पहुंच गई है। टीम ने बताया कि धाम में तेजी से बर्फ पिघल रही है। बर्फबारी से मंदिर समिति की परिसंपत्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एक अप्रैल से यात्रा तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

बुधवार को यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित टीम के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि धाम परिसर में बर्फ पूरी तरह से पिघल गई है। जबकि मंदिर के परिक्रमा स्थल में अभी भी करीब तीन फीट तक बर्फ जमी है। सीईओ विजय थपलियाल ने बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार परिसर, बस टर्मिनल स्थित स्वागत कार्यालय, समिति के विश्रामगृहों, दर्शन पथ, तप्तकुंड परिसर और अलकनंदा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने शीतकाल में बदरीनाथ धाम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का हालचाल भी जाना।

सीईओ ने बताया कि मंदिर वेटिंग लाइन में करीब 130 मीटर तक टिन शेड हिमस्खलन होने से क्षतिग्रस्त पड़ा है। बदरीनाथ मंदिर की सीढ़ी व तप्तकुंड के इर्द-गिर्द भी टूट हुई है। उन्होंने धाम में पहुंची टीम को गेस्ट हाउस की रिपेयरिंग के साथ ही सुधारात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे 6 अप्रैल को दोबारा अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम जाएंगे।

 

यात्रा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए

विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा पड़ावों पर स्थित टिहरी, घनसाली, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी और जोशीमठ के विश्राम गृहों का निरीक्षण किया। योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा। ज्योतिर्मठ में अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने यात्रा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, कुलदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।

नगर पंचायत की परिसंपत्तियों को नहीं हुआ नुकसान

नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया बर्फबारी से नगर पंचायत की परिसंपत्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। कहा कि एक अप्रैल को नगर पंचायत की टीम बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। धाम में पथ प्रकाश की व्यवस्था, क्षतिग्रस्त रास्तों का सुधारीकरण व अन्य यात्रा सुविधाएं जुटाई जाएंगी। संवाद

कंचन गंगा के समीप चट्टान टूटी, हाईवे बंद

बदरीनाथ हाईवे पर कंचनगंगा के समीप बुधवार को सुबह करीब आठ बजे चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। जिससे यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। बीकेटीसी और नगर पंचायत की टीम भी यहां से बदरीनाथ तक पैदल पहुंची। जबकि ऊर्जा निगम और जल संस्थान की टीम हाईवे बाधित होने के कारण धाम तक नहीं जा पाई। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि कंचनगंगा के समीप चट्टान का एक हिस्सा अचानक टूटकर हाईवे पर आ गया है। हाईवे को बृहस्पतिवार तक वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया जाएगा।

Spread the love
और पढ़े  नैनीताल: क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर हमला, लहूलुहान हुए 
  • Related Posts

    मोटाहल्दू- पंचायत चुनाव 2025: फर्जी वोटिंग पर जमकर हुआ हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ…


    Spread the love

    Haridwar: हर 15 दिन में धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश, मॉकड्रिल कराने के लिए भी कहा

    Spread the love

    Spread the love   हरिद्वार मनसा देवी मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रेंज के सभी धार्मिक स्थलों में हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट…


    Spread the love