Baba Vanga:- तीसरे विश्व युद्ध से पुतिन के पतन तक, बाबा वेंगा की 2026 के लिए डरावनी भविष्यवाणियां

Spread the love

ए साल के शुरू होने से पहले साल 2026 के लिए की गई भविष्यवाणियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। भविष्यवाणियों में भू-राजनीतिक परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा, रूस में नए नेता के उदय होने और तीसरा विश्व युद्ध शामिल है। बुल्गारिया की बाबा वेंगा (Baba Vanga) और फ्रांस के सबसे मशहूर भविष्यवक्ता मिशेल द नोस्त्रदाम (Nostradamus) की भविष्यवाणियों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इस कड़ी में आज हम आपको बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दुनिया को डरा दिया है।

बाबा वेंगा ने तीसरे विश्व युद्ध से लेकर रूस में पुतिन के पतन तक की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। उनका जन्म बुल्गारिया में साल 1911 में हुआ था और साल 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। जब बाबा वेंगा की उम्र सिर्फ साल थी, तभी उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं, जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं।

 

पुतिन के पतन की भविष्यवाणी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने साल 2026 में एक नए रूसी नेता के उदय होने की भविष्यवाणी की थी। इससे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन खत्म होने की बात कही जा रही है। ऐसी स्थिति में यूक्रेन के भविष्य को लेकर सवाल उठते हैं। रूस के इस नए नेता को एक शक्तिशाली गुरु के रूप में वर्णित किया गया है। 

और पढ़े  Amit Shah: अमित शाह की गुवाहाटी फ्लाइट रद्द,आज असम पहुंचेंगे, तय कार्यक्रमों में बदलाव नहीं

 

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2026 में वैश्विक संघर्ष बढ़ सकता है। विशेष तौर पर रूस-अमेरिका तनाव, चीन-ताइवान विवाद और यूरोप-एशिया के बदलते रिश्तों को देखते हुए लोगों के मन में भय है। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि दुनिया के पूर्वी इलाके में एक बड़ा और विनाशकारी युद्ध छिड़ सकता है। यह जंग धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल जाएगी। इससे विश्व का पश्चिमी हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। उनके मुताबिक, इस युद्ध के कारण पूरी वैश्विक शक्ति उलट फेर हो सकती है और बड़े पैमाने पर विनाश, जान हानि का नुकसान होगा। 

 

प्राकृतिक आपदाओं वाला साल

बाबा वेंगा की ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में कईं भयानक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह भी दावा किया था कि साल 2026 प्राकृतिक तबाही का साल होगा। इनमें भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और अत्यधिक वर्षा हो सकती है। इसके कारण पर्यावरण को बहुत ही अधिक नुकसान होगा।

 

AI पर नहीं होगा कंट्रोल  

बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी भी की थी कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतना ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा कि उसे इंसान नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। उनका दावा है कि AI खुद से बड़े फैसले लेने लगेगा, जो कि हमारे जीवन के हर पहलू को सीधी तरह से प्रभावित करेगा। यह मानव रचना, मशीन स्वायत्तता और सभी नैतिक जिम्मेदारियां के बीच की रेखाओं को धुंधली कर देगा। अगर ऐसा होता है तो समाज के लिए यह समझना और इसे सही तरीके से संभालना मुश्किल भी हो सकता है।

और पढ़े  बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

 

धरती पर आएंगे एलियंस

बाबा वेंगा की साल 2026 की सबसे चौंकाने वाली यह भविष्यवाणी है कि इंसान पहली बार एलियंस का सीधा सामना करेंगे, जो मानवता के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ होगा। भविष्यवाणियों के मुताबिक, साल 2026 में धरती पर एक विशालकाय अंतरिक्ष यान पर आएगा, जो ये दर्शाएगा कि हम यूनिवर्स में अकेले नहीं रहते हैं।

डिस्क्लेमर: बाबा वेंगा की गई भविष्यवाणियों की यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर बनाई गई है। Amarujala.com बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी की पुष्टि नहीं करता है।


Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love