आयुष्मान योजना लागू: दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान योजना,10 अप्रैल से मिलेगा कार्ड, पहले चरण में इन्हें मिलेगा लाभ

Spread the love

 

 

राजधानी में गरीबों के लिए आयुष्मान योजना लागू हो गई है। इस सुविधा के तहत पंजीकृत व्यक्ति दिल्ली सहित देशभर के निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। इसको लेकर  शनिवार को दिल्ली में आयुष्मान के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत ये अधिकारी रहे मौजूद
दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र, स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह, सभी सातों सांसद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

मनपसंद अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज: सीएम रेखा
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू करवाया और बढ़ा फंड दिया। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार एक दिशा में काम न करें इसका उदाहरण है। दिल्ली को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। मंहगा इलाज होता था। निजी अस्पताल में मिल सकते थे। इस योजना के लागू होने पर मनपसंद अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। 1961 चिकित्सा बीमारी का इलाज करवा सकता है। 30957 देशभर के अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। 2 लाख 35 हजार को पहले चरण में लाभ मिलेगा। 10 अप्रैल से कार्ड मिलेगा।

‘नौ साल बाद पीएम मोदी का सपना साकार हुआ’
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक दिन है। इस दिन को मोदी जी ने 9 साल पहले सोचा था वो आज लागू हो रही है। 2009 में जेनेवा गया था। क्या भारत में ऐसा सोच सकेगा। पीएम से बात की तो हेल्थ कवरेज के बारे में सोचा। तो एक लाख की स्कीम लेकर गए। दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। ये पहली योजना है जो गरीब को जोड़ती है। हेल्थ कवर दिया गया।  इस साल मोदी जी ने 70 साल अधिक के सभी को 5 लाख का इलाज दिया है। इसकी मदद से लोगों के इलाज में खर्च होने वाला पैसे में कमी आई है।  6 लाख लोग 70 से अधिक के होंगे। जबकि 30 लाख गरीब लोगों को इस योजना का फायदा होगा। 36 लाख लोगों को दिल्ली में इस योजना से सुविधा मिलेगी।

और पढ़े  राष्ट्रपति के 14 सवालों पर विचार करेगा SC, विधेयक को मंजूरी देने की समयसीमा तय करने का मामला

केजरीवाल पर नड्डा ने कसा तंज
आप के राष्ट्रीय संयोजनक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा 2018 से बोल रहे थे। योजना को लागू कर दो। आज दिल्ली वालों ने उन्हें घर बैठा दिया। मोदी जी चुनाव हराने के लिए दूसरा जन्म लेना होगा।

एक माह में एक लाख परिवारों को मिलेगी सुविधा
दिल्ली सरकार के मुताबिक, समझौते के साथ ही योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि अगले एक माह में एक लाख परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। योजना के पहले चरण के लिए एएवाई और पीआरएस कार्ड को चुना है। इसके अलावा दूसरे नियम भी बनाए जा रहे हैं। समझौते के साथ ही योजना में शामिल करने के लिए नियम और शर्त सार्वजनिक हो जाएंगे। इन्हीं नियमों के तहत दिल्ली के सभी लाभार्थियाें को सुविधा मिलेगी।

इन्हें मिल सकती है सुविधा
– राशन कार्ड के साथ दिल्ली के आधार कार्ड धारक
– 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति

 

 

इन कार्ड धारकों को मिल सकती है सुविधा
-अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (एएवाई)
परिवार की संख्या : 66,281
लाभार्थी : 2,72,248

प्राथमिकता प्राप्त घरेलू (सब्सिडी प्राप्त) राशन कार्ड (पीआरएस)
परिवार की संख्या : 1,68,114
लाभार्थी : 7,63,904

बड़े अस्पतालों को मिल सकता है टैरिफ
दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे मैक्स, मेंदाता, अपोलो सहित बड़े अस्पतालों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने के लिए 30 फीसदी का टैरिफ दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सामान्य अस्पताल व नर्सिंग होम के मुकाबले इन्हें दी जाने वाली दर 25 से 35 फीसदी तक ज्यादा हो सकती है, जबकि अन्य अस्पतालों की दर देश के अन्य राज्यों की तरह होने का अनुमान है।

और पढ़े  Vice President: अब कैसे होगा अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव, जानें सबकुछ?

Spread the love
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर: CDS जनरल अनिल चौहान का बयान कहा- अभी भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर.., हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा

    Spread the love

    Spread the love  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। देश की सैन्य…


    Spread the love

    OTT Platforms: भारत सरकार ने लगाया इन 25 एप-वेबसाइट्स पर बैन, Ullu से लेकर ALTT के नाम, देखें लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love     भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील सामग्री के प्रसार पर लगाम कसने के लिए 25 ओटीटी एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।…


    Spread the love