आयुष्मान कार्ड: इन लोगों का क्यों नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड? यहां जानें क्या है वजह

Spread the love

 

गर कोई बीमार हो जाए और बीमारी अगर बड़ी है तो इलाज के लिए लाखों रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं उनके लिए तो कोई दिक्कत की बात नहीं, लेकिन जो गरीब वर्ग से आते हैं उन्हें इलाज करवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि किसी गरीब को इलाज का अभाव न हो, इसलिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चला रही है। दरअसल, इस योजना के जरिए मुफ्त इलाज दिया जाता है जिसके लिए पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं और इस कार्ड से ही मुफ्त इलाज का लाभ लिया जा सकता है। वहीं, इस इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है। बस अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप भी आवेदन कर मुफ्त के इलाज का लाभ ले सकते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना के लिए अपात्र हैं। ऐसे में आप यहां जान सकते हैं कि ये कौन लोग हैं जो इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं।

 

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?

जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं उनकी सूची नीचे दी गई है:-

  • अगर आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं
  • आप गरीब वर्ग से आते हैं
  • आप अगर पहले से किसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं ले रहे हैं
  • अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
  • अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
  • अगर आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
  • अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
  • अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है।
और पढ़े  अपना घर एप: यह सरकारी एप बड़े काम का है, गाड़ी में तेल भरवाइए और फ्री में AC कमरे में आराम फरमाइए

 

ये हैं वे लोग जिनका नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड

पात्रता सूची के मुताबिक, कई लोग ऐसे हैं जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं हैं। आप इनकी सूची नीचे देख सकते हैं:-

  • जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • जिन लोगों के पास ईएसआईसी कार्ड है
  • जिन लोगों का पीएफ कटता है
  • जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं
  • जिन लोगों की सरकारी नौकरी है
  • जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं।

 

पात्रता चेक करना चाहे, तो ऐसे कर सकते हैं आप:-
  • अगर आप अपनी पात्रता खुद चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है
  • यहां पर आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके आपको यहां पर मांगी गई कुछ जानकारियां देनी हैं जिसके बाद आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाता है।

 

कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
  • अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
  • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करता है
  • पात्र पाए जाने के बाद आपसे संबंधित दस्तावेज लेकर इन्हें वेरिफाई किया जाता है
  • सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है
  • फिर थोड़ी देर में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस आयुष्मान कार्ड से कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
और पढ़े  पेट्रोल पंप: पुरानी कारें बैन लेकिन 40 वर्ष पुराने एयरक्राफ्ट उड़ रहे हैं, पूर्व वायुसेना पायलट ने उठाए सवाल

Spread the love
  • Related Posts

    पेट्रोल पंप: पुरानी कारें बैन लेकिन 40 वर्ष पुराने एयरक्राफ्ट उड़ रहे हैं, पूर्व वायुसेना पायलट ने उठाए सवाल

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से राजधानी में पुराने वाहनों पर कड़ा कदम उठाया है। नए नियम के तहत, 10 साल से पुराने डीजल और 15…


    Spread the love

    दिल्ली हाईकोर्ट से पतंजलि को लगा झटका, डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक

    Spread the love

    Spread the love   दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ अपमानजनक विज्ञापन चलाने से रोक दिया। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने डाबर की याचिका पर अंतरिम…


    Spread the love

    error: Content is protected !!