आयुष्मान कार्ड: इन लोगों का क्यों नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड? यहां जानें क्या है वजह

Spread the love

 

गर कोई बीमार हो जाए और बीमारी अगर बड़ी है तो इलाज के लिए लाखों रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं उनके लिए तो कोई दिक्कत की बात नहीं, लेकिन जो गरीब वर्ग से आते हैं उन्हें इलाज करवाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि किसी गरीब को इलाज का अभाव न हो, इसलिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चला रही है। दरअसल, इस योजना के जरिए मुफ्त इलाज दिया जाता है जिसके लिए पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं और इस कार्ड से ही मुफ्त इलाज का लाभ लिया जा सकता है। वहीं, इस इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है। बस अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप भी आवेदन कर मुफ्त के इलाज का लाभ ले सकते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना के लिए अपात्र हैं। ऐसे में आप यहां जान सकते हैं कि ये कौन लोग हैं जो इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं।

 

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?

जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं उनकी सूची नीचे दी गई है:-

  • अगर आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं
  • आप गरीब वर्ग से आते हैं
  • आप अगर पहले से किसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं ले रहे हैं
  • अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग है
  • अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
  • अगर आप निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
  • अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
  • अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है।
और पढ़े  राष्ट्रपति के 14 सवालों पर विचार करेगा SC, विधेयक को मंजूरी देने की समयसीमा तय करने का मामला

 

ये हैं वे लोग जिनका नहीं बन सकता आयुष्मान कार्ड

पात्रता सूची के मुताबिक, कई लोग ऐसे हैं जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं हैं। आप इनकी सूची नीचे देख सकते हैं:-

  • जो लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं
  • जिन लोगों के पास ईएसआईसी कार्ड है
  • जिन लोगों का पीएफ कटता है
  • जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं
  • जिन लोगों की सरकारी नौकरी है
  • जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं।

 

पात्रता चेक करना चाहे, तो ऐसे कर सकते हैं आप:-
  • अगर आप अपनी पात्रता खुद चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होता है
  • यहां पर आपको ‘Am I Eligible’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके आपको यहां पर मांगी गई कुछ जानकारियां देनी हैं जिसके बाद आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाता है।

 

कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
  • अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
  • यहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिलें जो आपकी पात्रता चेक करता है
  • पात्र पाए जाने के बाद आपसे संबंधित दस्तावेज लेकर इन्हें वेरिफाई किया जाता है
  • सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है
  • फिर थोड़ी देर में आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
  • इस आयुष्मान कार्ड से कार्डधारक सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
और पढ़े  राहुल गांधी का सरकार पर पक्षपात का आरोप- मैं विपक्ष का नेता, फिर भी मुझे बोलने नहीं दे रहे

Spread the love
  • Related Posts

    ऑपरेशन सिंदूर: CDS जनरल अनिल चौहान का बयान कहा- अभी भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर.., हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा

    Spread the love

    Spread the love  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। देश की सैन्य…


    Spread the love

    OTT Platforms: भारत सरकार ने लगाया इन 25 एप-वेबसाइट्स पर बैन, Ullu से लेकर ALTT के नाम, देखें लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love     भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील सामग्री के प्रसार पर लगाम कसने के लिए 25 ओटीटी एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।…


    Spread the love