अयोध्या: महिला का अभद्र डांस- रीलबाजों का अड्डा बना लता चौक,रीलबाज रामनगरी की मर्यादा कर रहे तार-तार

Spread the love

रामनगरी अयोध्या का लता मंगेशकर चौक रीलबाजों के लिए एक अड्डा बन गया है। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लता चौक पर एक महिला अभद्र डांस कर रही है। यहां आए दिन रीलबाज सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए रील बनाने पहुंचते हैं।

रील बनाने वाले अभद्र डांस करके अयोध्या की गरिमा को गिरा रहे हैं। नयाघाट चौकी के ठीक सामने इस तरह अभद्र डांस करके वीडियो शूट किया जाता है। इससे रीलबाज रामनगरी की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। लता मंगेशकर चौक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेल्फी ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर चौक से अयोध्या की आभा को निहारा है।

 

लता मंगेशकर चौक पर पुलिस पिकेट की भी ड्यूटी होती है

अयोध्या आने वाले लोगों के लिए लता मंगेशकर चौक आकर्षण का केंद्र है। यह अयोध्या के सौंदर्य को चार चांद लगाता है। लता मंगेशकर चौक के पास ही पुलिस पिकेट की भी ड्यूटी लगी होती है। इसके बावजूद लता मंगेशकर चौक पर वीणा के पास महिला खड़ी होकर अभद्र डांस कर रही है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या: परिवार सहित रामनगरी पहुंचे बिहार के डिप्टी CM, महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में होंगे शामिल
error: Content is protected !!