दिवाली से पहले जगमगाएगी अयोध्या, राम पैड़ी पर रोज लाइट एंड साउंड के शो होंगे, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

Spread the love

दिवाली से पहले जगमगाएगी अयोध्या, राम पैड़ी पर रोज लाइट एंड साउंड के शो होंगे, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

दिवाली से पहले अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का सातवां साल है। इस बार दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 11 नवम्बर को होगा।
दिवाली से पहले जगमगाएगी अयोध्या, राम पैड़ी पर रोज लाइट एंड साउंड के शो होंगे, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी
दिवाली से पहले अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का सातवां साल है। इस बार दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 11 नवम्बर को होगा। इस दीपोत्सव को भी यादगार बनाने के लिए नये इवेंट जोड़ने की तैयारी है। इस दीपोत्सव से अयोध्या की राम पैड़ी पर प्रतिदिन लाइट एण्ड साउंड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित इस योजना को शासन की हरी झंडी मिल गई है। राम पैड़ी पर नागेश्वर नाथ मंदिर के पश्चिम स्थाई कालम निर्माण के लिए उत्खनन का काम शुरू कर दिया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर कालम निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को सौंपी गई है। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक दिलीप गौड़ कि जर्मन हैंगर की तरह स्टील के दो कालम खड़े किए जाएंगे जिनकी ऊंचाई करीब 65 फिट होगी। बताया गया कि इसके बीच पर्दा लगाया जाएगा। इस पर्दे की चौड़ाई 30 फिट व लंबाई दो सौ फिट होगी। उन्होंने बताया कि राम पैड़ी के मंदिरों पर गुबंद की ऊंचाई करीब 25 फिट है इसलिए पर्दा उससे ऊपर 30 फिट पर लगेगा। बताया गया कि करीब 20 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस योजना में सम्बन्धित एजेंसी के द्वारा यहां सूर्य कुंड की तर्ज पर प्रतिदिन लाइट एण्ड साउंड शो का कार्यक्रम किया जाएगा।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि पिछले साल यह योजना प्रस्तावित की गई थी लेकिन योजना पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है लेकिन बजट आवंटन का कोई शासनादेश नहीं निर्गत हुआ है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सायं दो घंटे के लिए प्रस्तावित किया गया था जो कि नि: शुल्क होना है। फिलहाल योजना की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दिए जाने के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया था। इस बारे में विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष विशाल सिंह से सम्पर्क का प्रयास किया गया लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।

और पढ़े  बाइक पर बैठी लड़की ने अपने ही साथी को 20 सेकंड में मारे 14 चप्पल,लड़का चुपचाप चलाता रहा गाड़ी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!