ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना 

Spread the love

 

नपद के भदरसा गैंग रेप मामलें पर गैंगरेप आरोपी मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट को लेकर अयोध्या सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ना डीएनए रिपोर्ट मंगाती।तो सरकार डीएनए रिपोर्ट प्रकाशित न करती..उन्होंने कहा गैंग रेप को लेकर मोईद खान को चर्चा में लाया गया, सरकार की तरफ से मोईद खान मोइद खान बोला गया, सारी बातें अब साफ हो गई, हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले से ही शंका थी कि वह इतनी ज्यादा उम्र का है वह कैसे ये काम कर सकता है, मुस्लिम के नाम पर भाजपा बदनाम करना चाहती है, अगर उच्च न्यायलय रिपोर्ट ना मांगती तो यह रिपोर्ट प्रकाशित न होती, पूरे उत्तर प्रदेश में पूरे देश में यह संदेश गया है कि सरकार पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी सरकार है, दलित विरोधी सरकार है, संविधान विरोधी सरकार है, आरक्षण विरोधी सरकार है, यह मैसेज पूरे प्रदेश में गया है और इस मैसेज से 2027 में जब चुनाव होगा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।

Byte-अवधेश प्रसाद सपा सांसद


Spread the love
और पढ़े  Officials Urged to Attend Gram Chaupal---- DM
error: Content is protected !!