रामनगरी में रामनवमी जन्म उत्सव की धूम मची है। ऐसे में दूर दराज से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहें है, ऐसे ही एक श्रद्धालु गुजरात के सोमनाथ से रामलला का दर्शन करने पहुंचे है और रामलला को अर्पण करने के लिये एक अनोखी अगरबत्ती लाएं हैं, जो लगातार तीन से चार दिनों तक मंदिर परिसर को सुगन्धित करता रहेगा।
सोमनाथ से आये राम भक्त विपुल भाई ने रामलला को भेंट की लगभग 6 फिट ऊंची अगरबत्ती।राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय पर भेंट की लगभग 6 फिट ऊंची अगरबत्ती।रामलला के मंदिर में जलायी जायेगी यह अगरबत्ती।सोमनाथ के अगरबत्ती व्यवसायी रामभक्त विपुल भाई का बयान।रामलला हमारे आरध्य।रामलला की कृपा से पहली बार आया हूँ अयोध्या। लगभग 6 फीट ऊंची और 6 इंच व्यास की है यह अगर बत्ती।इसको बनाने में लगा 2 महीने का समय। 3 से 4 दिनों तक अनवरत जलती रहेगी यह अगरबत्ती।
