अयोध्या- संवेदनहीन हुई अयोध्या की जिम्मेदार पुलिस
संवेदनहीन हुई अयोध्या की जिम्मेदार पुलिस, रामनगरी में मुख्य मार्ग पर पड़ी विक्षिप्त युवती ,प्रशासन बेखबर,रामनगरी में आज से शुरू हो चुका है सावन का मेला, सावन झूला मेला के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की भी है तैनाती, लता मंगेशकर चौक के निकट ही मूर्छित अवस्था में पड़ी है युवती, नहीं ले रहा प्रशासन सुध,अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के लता मंगेशकर चौक का मामला।