अयोध्या: नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने किया पादुका सेवा हेतु बनाये गये कैम्पों का निरीक्षण ।

Spread the love

अयोध्या: नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने किया पादुका सेवा हेतु बनाये गये कैम्पों का निरीक्षण ।

आज दिनांक 15 अपै्रल 2024 को चैत्र रामनवमी मेले के दृष्टिगत नगर आयुक्त श्री सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा पादुका सेवा हेतु बनाये गये कैम्पों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पादुका सेवा में लगे हुए वालेंटियरों को दिशा निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरान्त चैत्र राम नवमी मेले का प्रथम आयोजन हो रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से अयोध्या में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट जनों का आगमन हो रहा है। उक्त के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुविधार्थ 09 प्रमुख स्थलों/मार्गों पर 23 ब्लाॅकों में 50000 क्षमता के शू रैक तैयार कराया गया है। जहां पर श्रद्धालु अपने जूते चप्पल आदि जमा करते हुए दर्शनोपरान्त पुनः प्राप्त कर सकते है। नगर आयुक्त श्री सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि निगम चैत्र राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ पादुका सेवा के कैम्प लगाये गये है। इसके अतिरिक्त प्रमुख मार्गों पर लगभग 06 किमी0 कार्पेट बिछाये जाने की कार्यवाही की जा रही है व धूप से बचाव हेतु छाया के दृष्टिगत प्रमुख स्थानों पर शेड की भी व्यवस्था की गयी है।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, श्री वागीश कुमार शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त श्री गुरू प्रसाद पाण्डेय, श्री सौरभ नाथ, जोनल अधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता श्री राजवीर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता श्री मोद नारायण झा, सहायक अभियन्ता श्री राजपति यादव, अवर अभियन्ता श्री सी0पी0 मौर्या व निगम अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

और पढ़े  कमरे में प्रेमी सिपाही के साथ थी अर्धनग्न हाल में महिला पुलिसकर्मी, अचानक आ गया कांस्टेबल पति और फिर..

सहायक नगर आयुक्त
नगर निगम अयोध्या।
प्रतिलिपिः- सम्पादक महोदय दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण/हिंदुस्तान/जनमोर्चा/राष्ट्रीय सहारा/अमर उजाला/स्वतन्त्र चेतना/दैनिक भास्कर/अमृत विचार/अवध गाथा/विधान केसरी को इस अनुरोध के साथ कि जनहित में उक्त निःशुल्क प्रेस विज्ञप्ति का प्रकाशन अपने आगामी अंक में करने का कष्ट करें।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- युवती की हत्या में नया खुलासा..

    Spread the love

    Spread the love   युवती की हत्या में नया खुलासा, युवती की हत्या आलोक निषाद ने नहीं प्रेमी राजीव यादव ने की थी।पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ राजीव यादव। दरोगा…


    Spread the love

    कमरे में प्रेमी सिपाही के साथ थी अर्धनग्न हाल में महिला पुलिसकर्मी, अचानक आ गया कांस्टेबल पति और फिर..

    Spread the love

    Spread the love   कुशीनगर जिले से पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला कांस्टेबल अपने प्रेमी कांस्टेबल के साथ…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *