ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद ने किया रामपथ और श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण

Spread the love

अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद ने किया रामपथ और श्रीराम अस्पताल का निरीक्षण

सांसद अवधेश प्रसाद ने जल भराव की समस्या को लेकर किया निरीक्षण, रामपथ और श्रीराम अस्पताल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, सहादतगंज से रामपथ का शुरू किया है निरीक्षण, सड़कों पर गड्ढे की लेकर लगातार मिल रही थी सूचना, जिसका किया निरीक्षण, कई स्थल ऐसे थे जहां पर बताया गया था गड्ढा जहां पर किया गया है ताजा निर्माण, रात में सड़कों को बताया गया है कि जोड़ा गया,रामपथ की सडके अगर बनी होती है अच्छे ढंग से तो नहीं होती गड्ढा पाटने की जरूरत,पूरी दुनिया के लोग आते हैं अयोध्या, श्रीराम अस्पताल में भरा है कीचड़ गंदगी और बदबू कर रहा है हॉस्पिटल,सांसद ने उठाया मांग,निर्माण कार्य की हो उच्च स्तरीय जांच,रामपथ के गड़बड़ी से राम के नाम की हो रही है बदनामी, यह बड़ा मामला,राम के नाम पर हो रही है लूट, पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का हो गठन, सुनिश्चित टाइम देकर कराई जाए जांच मांगी जाए रिपोर्ट, 1 महीने के अंदर मांगी जाए रिपोर्ट, जांच में सब दूध का दूध और होगा पानी का पानी,कितने लोग हैं जिम्मेदार कौन लोग हैं जिम्मेदार सब होगा स्पष्ट, जिन लोगों पर हुई है कार्रवाही वह नहीं है सफिशिएंट,अभी और भी लोग होंगे इसमें शामिल, रामपथ निर्माण की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया जाएगा सांसद में,रामनगरी की सभी दुश्वारियां और परेशानियों को अपने तरीके से समाधान करने का करूंगा प्रयास, अवधेश प्रसाद को लेकर चल रही खबर जिसमें उन्हें अयोध्या का राजा बताया जा रहा पर किया खंडन, कहा में राजा नहीं हूं अयोध्या का सेवक, अखिलेश यादव के भाव को समझने की है जरूरत,भाजपा के लोगों को नहीं आ रहा है पसंद, जिनको कहा जाता था शूद्र उसे अखिलेश यादव कह रहे हैं राजा,अखिलेश जी का उद्देश्य राजा कहने का नहीं मुझे सम्मान देने का था, जो बीजेपी के कुछ लोगों को नहीं पचा, लोकतंत्र चल रहा है और लोकतंत्र में राजा मां के पेट से नहीं होगा पैदा,बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि लोकतंत्र में पहले था बैलट अब हो गया है मशीन, हर वर्ग का व्यक्ति कर रहा है वोट,

जनता तय करेगी सांसद और विधायक, जनता जिस सासद को चुनेगी वही आगे चलकर होगा प्रधानमंत्री, वही विधायक होगा मुख्यमंत्री, बाबा साहब के लोकतंत्र में राजा वोट से है बनता, हम अपने को सेवक और सेवादार मानते हैं राजा नहीं, अखिलेश यादव ने जो कहा है वह हमारे प्रति है उनका सम्मान ,बीजेपी हमारे नेता के भाव को नही समझ पाएगी– अवधेश प्रसाद सांसद अयोध्या

और पढ़े  मालिक व वाहे गुरु की मदद, आखिर क्या हुआ 103 साल के बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!